Breaking
Sat. Apr 27th, 2024

जयकारों के साथ शक्ति की भक्ति का सिलसिला जारी

By MPHE Oct 18, 2023
जयकारों के साथ शक्ति की भक्ति का सिलसिला जारी
जयकारों के साथ शक्ति की भक्ति का सिलसिला जारी

जबलपुर, सिटी डेस्क। नगर के प्राचीन सिद्ध शक्तिपीठ बड़ी खेरमाई, बूढ़ी खेरमाई, छोटी देवन, काली मंदिर सदर, पण्डा मढ़िया गढ़ा के अलावा राईट टाउन खेरमाई मंदिर रामपुर छापर में प्राचीन खेरमाई मंदिर और शहर से लगे तेवर स्थित त्रिपुर सुंदरी मंदिर आदि में इस समय भोर से ही श्रद्धालुओं का मेला लग रहा है। बड़ी खेरमाई मंदिर में तो रात तीन बजे से ही देवी को जल चढ़ाने भक्तों की कतारें लग रही हैं जो दिन चढ़ते और बढ़ जाती है। यह क्रम दोपहर एक बजे तक चलता है और इसके बाद एक घण्टे मंदिर के पट बंद रहते हैं। तत्पश्चात देवी का श्रृंगार और इसके दर्शन का सिलसिला मध्य रात्रि बाद तक जारी है। पूरे नौ दिन तक यह क्रम जारी रहेगा। नवरात्र के चौथे दिन आज भगवती आदिशक्ति के चतुर्थ अर्चन किया जा स्वरूप माता कूष्माण्डा का पूजन रहा है। यहां सार्वजनिक दुर्गा समितियों द्वारा भी जहां कुछ स्थानों पर आदि शक्ति के विविध स्वरूपों से युक्त प्रतिमाओं की स्थापना कर दी गई है तो वहीं पंचमी तिथि तक लगभग अधिकांश जगह प्रतिमा विराजित हो जाएंगी और इसके बाद संस्कारधानी में दिन व रात की दूरी चार पांच दिन के लिए समाप्त हो जाएगी । लोग शहर भर में आकर्षक व भव्य पण्डालों और इनमें स्थापित देवी की मनोहारी छबि के दर्शन को दिन रात एक कर देंगे । हालांकि बैठकी से ही संस्कारधानी शक्ति की उपासना मन हो गया है. और नवमी पर कन्या भोजन व हवन शांति के साथ ही नव दिनी शारदेय नवरात्र का समापन होगा।

By MPHE

Senior Editor

Related Post