मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज़ टिम डेविड और बैटिंग कोच पोलार्ड पर लगा जुर्माना

मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज़ टिम डेविड और बैटिंग कोच पोलार्ड पर लगा जुर्माना
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज़ टिम डेविड और बैटिंग कोच पोलार्ड पर लगा जुर्माना

मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज़ टिम डेविड और बैटिंग कोच केरॉन पोलार्ड पर आईपीएल के कोड ऑफ़ कंडक्ट्स का उल्लंघन करने के लिए मैच फ़ीस का 20 फ़ीसदी जुर्माना लगाया गया है.

ये उल्लंघन 18 अप्रैल को पंजाब किंग्स के साथ हुए मुक़ाबले के दौरान दर्ज किया गया था.

इंडियन प्रीमियर लीग की मीडिया एडवाइज़री के अनुसार डेविड और पोलार्ड ने आईपीएल कोड ऑफ़ कंडक्ट्स के आर्टिकल 2.20 के तहत लेवल 1 का उल्लंघन किया था. दोनों ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है.

ये फ़ाइन मैच के एक वायरल वीडियो पर हुए विवाद के बाद लगाया गया है, जिसमें डगआउट में बैठे टीम के सदस्य और सपोर्ट स्टाफ़ कथित तौर पर सूर्यकुमार यादव को रिव्यू लेने में गलत तरीके से मदद करते दिखे.

मुंबई की पारी के 15वें ओवर में अर्शदीप ने गेंद फेंकी जो ऑफ़ स्टंप से काफ़ी दूर थी और लाइन के काफ़ी करीब. सूर्यकुमार यादव ने अंपायर से बात की लेकिन अंपायर ने इसे सही डिलिवरी बताया.

हालांकि, टीवी कैमरा में दिखा कि मुंबई इंडियंस के कोच मार्क बाउचर सूर्यकुमार यादव की ओर इशारा करते हुए कहते हैं कि गेंद वाइड थी, जिसके बाद डेविड और पोलार्ड सूर्या से रिव्यू लेने के लिए कहते हैं. ये नियमों के हिसाब से मान्य नहीं है.

इस मैच में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रनों से हराया था.