Breaking
Thu. May 2nd, 2024

संस्कारधानी में 13 अप्रैल को शाम 4:00 बजे फूटा ताल मैदान से निकलेगी झंडा यात्रा

By MPHE Apr 7, 2024
संस्कारधानी में 13 अप्रैल को शाम 4:00 बजे फूटा ताल मैदान से निकलेगी झंडा यात्रा
संस्कारधानी में 13 अप्रैल को शाम 4:00 बजे फूटा ताल मैदान से निकलेगी झंडा यात्रा

9 अप्रैल से चैत्र नवरात्र का आगमन शुरू हो चुका है और संस्कारधानी में चैत्र नवरात्र का भी उत्साह देखने को मिलता है। पूरे विधि विधान के साथ 9 दिन माता का पूजन किया जाता है वही संस्कारधानी के रहने वाले मानव वीरेंद्र घनघोरिया भी अपनी परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। विगत कई वर्षों से वह फूटा ताल से झंडा यात्रा निकलते हैं और बगलामुखी में झंडा अर्पित कर यात्रा समाप्त करते हैं। इस साल दिनांक 13 अप्रैल को शाम 4:00 बजे फूटा ताल मैदान से झंडा यात्रा प्रारंभ होगी और बगलामुखी मंदिर में जाकर समापन होगी। यह परंपरा घनघोरिया परिवार से विगत कई वर्षों द्वारा की जा रही है झंडा यात्रा बड़े ही विशाल रूप में निकली जाती है जहां बैंड ,ढोल, बाजा ,शहनाई ,घोड़े आतिशबाजी के साथ माता के जयकारे लगाते हुए बगलामुखी मंदिर तक पहुंचती है यह झंडा यात्रा फूटा ताल मैदान से खटीक मोहल्ला होते हुए कमानिया गेट, लार्ड गंज थाना ,सुपर मार्केट, श्याम टॉकीज होते हुए बगलामुखी मंदिर पहुंचेगी जहां झंडे को माता के चरणों में अर्पित किया जाएगा।  समाजसेवी एवं श्रद्धालु इस झंडा यात्रा में उपस्थित होकर इस झंडा यात्रा की शोभा बढ़ाएं और अपने परिवार की सुख शांति और देश की शांति और शहर की शांति की प्रार्थना माता से करें।समापन उपरांत विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया है।

 

By MPHE

Senior Editor

Related Post