Breaking
Tue. Apr 30th, 2024

नवरात्रि विशेष

By MPHE Apr 17, 2024
नवरात्रि विशेष
नवरात्रि विशेष

नवरात्रि के नौवें दिन – माँ सिद्धिदात्री का पूजन :-

नवरात्रि के नौवें (आखिरी) दिन माँ सिद्धिदात्री की पूजा होती है।सिद्धि और मोक्ष देने वाली माँ दुर्गा के इस रूप को सिद्धिदात्री के नाम से पूजा जाता है। माँ सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना से सभी तरह की सिद्धियां प्राप्त होती है और लौकिक-परलौकिक सभी तरह की मनोकामनाओं की पूर्ति भी होती है ।घर में धन-धान्य की कमी नहीं होती साथ ही धन, बल और यश की प्राप्ति होती है। माँ संपूर्ण जगत का कल्याण करती हैं।

माँ को बैगनी रंग तथा नौ प्रकार के फूल लाल गुलाब,लालकनेर,गुड़हल,पलाश,मोंगारा,चंपा,अपराजिता,लाल कमल एवम गुलदाऊदी (सेवंती) तथा भोग में पंच मेवा,मौसम के फल,खीर,पूड़ी,हलवा,चना और नारियल प्रिय है।

बीजमंत्र -‘ॐ सिद्धिदात्र्यै नम:। ‘

प्रार्थना -या देवी सर्वभू‍तेषु सिद्धिरूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।

प्रस्तुति : – नीरजा वाजपेयी

By MPHE

Senior Editor

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *