नवरात्रि के आठवें दिन माँ महागौरी का पूजन……..
नवरात्रि के आठवें दिन महागौरी की पूजा की जाती है, महागौरी की उपासना से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं, माँ महागौरी का ध्यान करने से अलौकिक शक्तियां प्राप्त होती हैं। इनके पूजन से सभी नौ देवियां प्रसन्न होती है। देवी का रंग गौर होने के कारण इनका नाम महागौरी पड़ा। माँ को, मोंगरे का फूल मौलश्री,श्वेतकमल,चंपा कुंद ,कनेर,अपराजिता (शंखपुष्पी) फूल प्रिय हैं।
माँ को नारियल चीनी से बनी मिठाई का भोगअत्यंत प्रिय है।
बीजमंत्र- ॐ महागौर्ये नमः
प्रार्थना -या देवी सर्वभूतेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।
प्रस्तुति : नीरजा वाजपेयी