Breaking
Tue. Apr 30th, 2024

चैत्र नवरात्र आदि शक्ति और प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव में संस्कारधानी जबलपुर में निकली झंडा यात्रा

By MPHE Apr 14, 2024
चैत्र नवरात्र आदि शक्ति और प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव में संस्कारधानी जबलपुर में निकली झंडा यात्रा
चैत्र नवरात्र आदि शक्ति और प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव में संस्कारधानी जबलपुर में निकली झंडा यात्रा

चैत्र नवरात्र आदि शक्ति और प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव का सबसे बड़ा हिंदू त्योहार कहा जाता है, वैसे ही इस चैत्र नवरात्र में मानव वीरेंद्र घनघोरिया और उनके परिवार ने अपनी परंपरा को आगे बढ़ाया और झंडा यात्रा का शुभारंभ फूटा ताल से शाम 4:00 बजे आरंभ किया गया जहां यात्रा सराफा बाजार से होते हुए कमानिया गेट से सुपर मार्केट होते हुए बंगला मुखी मंदिर पहुंची,शोभायात्रा की शुरुआत घोड़े और ऊट से की गई वही झंडा यात्रा में गणेश जी की प्रतिमा, राम दरबार ,हनुमान जी और भोलेनाथ के साथ-साथ दुर्गा जी की भी प्रतिमा की झांकी देखने को मिली, वही फूटा ताल से झंडा यात्रा की शुरुआत ढोल बैंड ,डीजे ,धमाल तथा भूत प्रेत की मंडलियों के साथ निकली जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालू झंडा यात्रा में शामिल रहे, और जनप्रतिनिधियो और गढ़मान्य व्यक्तियों ने भी समलित होकर झंडा यात्रा की शोभा बढाया,वही झंडा यात्रा का स्वागत जगह-जगह पर मंच बनाकर किया गया तथा झंडा यात्रा में सम्मिलित होकर मानव वीरेंद्र घनघोरिया की झंडा यात्रा को सफल बनाया वहीं बगलामुखी मंदिर में पहुंचकर झंडा यात्रा का समापन किया गया तथा सभी श्रद्धालुओं के द्वारा माता बगलामुखी में झंडा अर्पित कर उज्जवल भविष्य की कामना की गई वही समापन के पश्चात विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु गण माता का प्रसाद ग्रहण करते हुए दिखे,वहीं शोभा यात्रा में मानव वीरेंद्र घनघोरिया , वीरेंद्र घनघोरिया , अजय घनघोरिया, अमन राज घनघोरिया, हरी खटीक,राजकुमार मोजक मोजक,कृष्णा मेघजानी ,श्लोक नामदेव,मनोहर लाल, अन्नू पटरिया, गुड्डा, किरार , पम्मू घनघोरिया, महेश घनघोरिया, आदित्य घनघोरिया , राबिन खटीक तथा और श्रद्धालु शामिल रहे

By MPHE

Senior Editor

Related Post