अरविंद केजरीवाल की ज़मानत पर आज सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला

अरविंद केजरीवाल की ज़मानत पर आज सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला
अरविंद केजरीवाल की ज़मानत पर आज सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ज़मानत पर सुप्रीम कोर्ट आज फ़ैसला सुनाएगा.

दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर सीबीआई की ओर से हुई गिरफ़्तारी को चुनौती देने और ज़मानत के लिए सीएम केजरीवाल की ओर से दो याचिकाएं दायर की गई थीं.

पांच सितंबर को इस पर सुनवाई हुई थी और फ़ैसला सुरक्षित रख लिया गया था.

सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड जानकारी के अनुसार, जस्टिस सूर्यकांत की अगुवाई वाली बेंच शुक्रवार यानी आज सुबह 10.30 बजे फैसला सुनाएगी.

केजरीवाल को 26 जून को सीबीआई ने फिर से गिरफ़्तार कर लिया.

 

ईडी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को ज़मानत दे दी थी लेकिन वो जेल से बाहर नहीं आ पाए थे.

 

इसके ख़िलाफ़ अरविंद केजरीवाल ने पांच अगस्त को दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था लेकिन वहां से उन्हें राहत नहीं मिली, जिसके बाद वो सर्वोच्च अदालत पहुंचे थे.

 

दिल्ली सरकार के 2021-22 की आबकारी नीति में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. हालांकि अब इस नीति को रद्द किया जा चुका है.

 

आबकारी नीति मामले में ईडी ने अरविंद केजरीवाल पर अलग से मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया था और इसी साल 21 मार्च को उन्हें गिरफ़्तार किया था.

 

इस बीच लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार के लिए उन्हें 21 दिन की अंतरिम ज़मानत दी गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *