महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के नतीजों में महायुति को महाजीत हासिल हुई है। बीजेपी लगातार तीसरी बार राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। इसमें बीजेपी ने 132 सीटें मिली, वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना को 57 और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को कुल 41 सीटें मिली।
बीजेपी लगातार तीसरी बार राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी।
कुछ अन्य छोटे सहयोगियों को मिलाकर महायुति ने राज्य की 288 सीटों में 230 पर जीत हासिल कर ली है।
48 सीटों पर सिमटी महाविकास अघाड़ी
विधानसभा चुनावों में विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाड़ी (एमवीए) को सिर्फ 48 सीटें मिली हैं। इनमें उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना को सर्वाधिक 20, कांग्रेस पार्टी को 16 और शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी ने 10 सीटों पर सिमट गई।
समाजवादी पार्टी को दो सीटों पर जीत मिली है। वहीं 10 सीटों में कुछ छोटे दल और निर्दलीय शामिल हैं। इसके अलावा असुदद्दीन ओवैसी की अगुवाई वाली एआईएमआईएम को इस विधानसभा चुनाव में सिर्फ एक सीट जीत मिली। पार्टी के उम्मीदवार ने 162 वोट से जीतकर मालेगांव सेंट्रल सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा।
बीजेपी ने तोड़ा 10 साल पुराना रिकॉर्ड
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी न सिर्फ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी बल्कि उसने 10 साल पुराना अपना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। क्योंकि 2014 के विधानसभा चुनावों में अकेले लड़कर बीजेपी ने 122 सीटों पर जीत हासिल की थी।
इस बार के चुनावों में बीजेपी कुल 149 सीटों पर लड़ी थी। पार्टी ने 132 सीटों पर जीत हासिल की। एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना 81 सीटों पर चुनाव लड़ी थी। उसने 57 सीटों पर जीत हासिल की। अजित पवार की एनसीपी को महायुति में 59 सीट मिली थी। पार्टी ने 41 सीटों पर जीत हासिल की।
चुनाव आयोग के अधिकृत आंकड़ों के अनुसार एमवीए में कांग्रेस 101 सीट पर लड़ी थी। वह सिर्फ 16 सीटें जीत पाई। इसी प्रकार शरद पवार की एनसीपी 86 सीटों पर उतरी थी। उसे सिर्फ 10 क्षेत्रों में जीत मिल पाई। उद्धव ठाकरे की शिवसेना 95 सीटों पर लड़ी थी। पार्टी को 20 सीटों पर जीत मिली।