प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुवैत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ़ मुबारक़ अल-कबीर’ से सम्मानित किया गया है.
उनको यह सम्मान कुवैत के प्रधानमंत्री शेख़ मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा ने दिया. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके साथ एक द्विपक्षीय वार्ता भी की.
द ऑर्डर ऑफ़ मुबारक़ अल कबीर कुवैत का एक नाइटहुड ऑर्डर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला यह अभी तक का 20वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ही दो दिवसीय कुवैत के दौरे पर पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने एक सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित भी किया था.
यह 43 साल बाद किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला कुवैत दौरा भी है.