Breaking
Mon. May 20th, 2024

किसान आंदोलन के बीच पीएम मोदी ने किसानों को लेकर क्या कहा

By MPHE Feb 22, 2024
किसान आंदोलन के बीच पीएम मोदी ने किसानों को लेकर क्या कहा
किसान आंदोलन के बीच पीएम मोदी ने किसानों को लेकर क्या कहा

गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फ़ेडरेशन की गोल्डन जुबली के मौके पर अहमदाबाद पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के ‘कल्याण’ की बात कही है.

पीएम मोदी ने कहा कि ‘हम किसानों के कल्याण में कोई कोशिश नहीं छोड़ेंगे.’

पीएम का ये बयान हरियाणा और पंजाब के किसानों के प्रदर्शन के बीच आया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हमारी सरकार का ज़ोर, अन्नदाता को ऊर्जादाता बनाने के साथ ही उर्वरकदाता बनाने पर भी है.”

पीएम ने कहा, “हम किसानों को सोलर पंप दे रहे हैं. खेत की मेड़ पर ही छोटे-छोटे सोलर प्लांट लगाने के लिए मदद दे रहे हैं. इसके अलावा गोबर धन योजना के तहत पशुपालकों से गोबर खरीदने की योजना भी बनाई जा रही है.”

 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हम ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सहकारिता का दायरा बहुत अधिक बढ़ा रहे हैं. इसके लिए पहली बार हमने केंद्र में अलग से सहकारिता मंत्रालय बनाया है. आज देश के दो लाख से अधिक गांवों में सहकारिता समितियों का निर्माण किया जा रहा है. खेती हो, पशुपालन हो, मछली पालन हो, इन सभी सेक्टर में ये समितियां बनाई जा रही हैं.”

By MPHE

Senior Editor

Related Post