बसों की हड़ताल को लेकर एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल किशोर तिवारी की अध्यक्षता में एक आपातकालीन बैठक का आयोजन आईएसबीटी बस स्टेंड मे किया गया।
बैठक में वरिष्ठ बच्चू रोहाणी, नसीम बेग, उदयचंद जैन, कल्याण नियोगी, ओम प्रकाश जायसवाल, दिलीप मंगलानी, नरेश रजक, कृष्ण कुमार खंपरिया, विक्की जैसवाल, मुकेश जैन, दीपेंद्र डोंगरे कंधी जैन मनीष जैन धन्य कुमार जैन रजनीश शर्मा आदि उपस्थित रहे। बैठक में माढोताल टीआई विपिन ताम्रकार की उपस्थिति में समस्त उपस्थित सदस्यों ने यह निर्णय लिया कि केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए काले कानून के खिलाफ ड्राइवरों की हड़ताल को सभी वाहन मालिकों ने समर्थन किया। कानून का विरोध सभी बस मालिक भी कर रहे है, एक दिन की इस सांकेतिक हड़ताल के बाद कल से बसों का संचालन प्रारंभ होगा। बैठक में सभी सदस्यों से अपने ड्राइवर और कंडक्टर को बसों का संचालन करने कहा गया। सभी बस मालिक कल 2 जनवरी को सुबह 6 बजे आईएसबीटी बस स्टेंड में एकत्रित होकर बसों का संचालन शुरू करवाएंगे।