Breaking
Tue. Jul 2nd, 2024

टी-20 वर्ल्ड कप: भारत और दक्षिण अफ्रीका के मैच में बारिश हुई तो क्या होगा, कौन होगा विजेता, क्या कहते हैं नियम?

By MPHE Jun 29, 2024
टी-20 वर्ल्ड कप: भारत और दक्षिण अफ्रीका के मैच में बारिश हुई तो क्या होगा, कौन होगा विजेता, क्या कहते हैं नियम?
टी-20 वर्ल्ड कप: भारत और दक्षिण अफ्रीका के मैच में बारिश हुई तो क्या होगा, कौन होगा विजेता, क्या कहते हैं नियम?

टी-20 वर्ल्ड कप में बारबाडोस में शनिवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले फाइनल मैच में बारिश का साया मंडरा रहा है.

मौसम पूर्वानुमान देने वाली एजेंसियों ने बारिश के कयास लगाए हैं. एक्यूवेदर ने कहा है कि थोड़ी बारिश हो सकती है.

एजेंसी ने कहा है कि तड़के चार बजे से लेकर सुबह नौ बजे तक 50 फीसदी आर्द्रता की संभावना है.

लेकिन सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक ये गिर कर 30 फीसदी तक आ सकती है. हालांकि इसमें फिर बढ़ोतरी की संभावना है.

आर्द्रता बढ़ने के साथ ही बारिश की संभावना बढ़ जाती है..

नियम क्या कहते हैं?

अगर बारिश होती है तो मैच पूरा होने के लिए अतिरिक्त 190 मिनट का समय दिया जाएगा. विजेता बनने के लिए किसी टीम को कम से कम दस ओवर की बैटिंग करनी होगी. अगर शनिवार को एक्सट्रा टाइम में भी दस ओवर की बैटिंग नहीं हो पाती है तो रविवार को रिज़र्व डे के दिन मैच वहीं से शुरू होगा जहां से छोड़ा गया था.

हालांकि रविवार को भी बारिश की संभावना जताई जा रही है. लेकिन इसकी संभावना 20 फीसदी है.

अगर रिज़र्व डे के दिन भी मैच का नतीजा नहीं निकलता है तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा.

अगर मैच टाई हो जाता तो सुपरओवर में इसका फैसला होगा. अगर सुपरओवर में भी मैच टाई हो जाता है तो एक और सुपरओवर होगा. सुपरओवर तब तक दिया जाएगा जब तक मैच का फैसला नहीं हो जाता.

अगर बारिश की वजह से सुपरओवर नहीं होता है तो दोनों टीम को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा.

By MPHE

Senior Editor

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *