1563 बच्चों के लिए नीट-यूजी परीक्षा किस तरह होगी, एनटीए ने जारी किया नोटिफ़िकेशन

1563 बच्चों के लिए नीट-यूजी परीक्षा किस तरह होगी, एनटीए ने जारी किया नोटिफ़िकेशन
1563 बच्चों के लिए नीट-यूजी परीक्षा किस तरह होगी, एनटीए ने जारी किया नोटिफ़िकेशन

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने ग्रेस मार्क्स पाने वाले नीट-यूजी के 1563 छात्रों की दोबारा परीक्षा का नोटिफ़िकेशन जारी कर दिया है.

 

अब से कुछ देर पहले एनटीए ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर दो पन्नो का एक नोटिफ़िकेशन पोस्ट किया और लिखा है कि इन 1,563 छात्रों के लिए परीक्षा 23 जून, 2024 को होगी.

 

नोटिफ़िकेशन में कहा गया है कि परीक्षा का वक्त दोपहर के दो बजे से शाम के पांच बज कर 20 मिनट तक होगी और परीक्षा के नतीजे 30 जून 2024 तक आ सकते हैं.

 

नोटिफ़िकेशन में क्या है?

 

नोटिफ़िकेशन में ये स्पष्ट किया गया है कि ये परीक्षा केवल उन बच्चों के लिए है जिन्हें “ग्रेस मार्क्स” दिए गए है.

 

इसमं कहा गया है कि “इन 1563 छात्रों को 4 जून 2024 को जो स्कोर कार्ड जारी किया गया था उसे खारिज मान कर वापिस लिया जाता है. इन सभी बच्चों को ईमेल के ज़रिए उनके असली मार्क बताए जाएंगे. जिसके बाद उनकी परीक्षा फिर से कराई जाएगी.”

 

“जो बच्चे फिर से परीक्षा नहीं देना चाहते उनके नंबर (बिना ग्रेस मार्क्स के) उन्हें बताए जाएंगे.”

 

“जो बच्चे परीक्षा देंगे उन्हें बाद में परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर नया स्कोर कार्ड जारी किया जाएगा.”

 

इसके लिए आने वालों दिनों में एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे.

 

परीक्षा के बाद ताज़ा स्कोर कार्ड एनटीए की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा.

क्या है मामला?

 

एनटीए के अनुसार 5 मई को नीट-यूजी की परीक्षा हुई थी और 4 जून 2024 को इसके नतीजे आए थे. इस दौरान परीक्षा के लिए कम वक्त मिलने के कारण 1563 बच्चों को ग्रेस मार्क दिए गए थे.

 

ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया. याचिकाकर्ताओं ने कोर्ट से परीक्षा रद्द करने की मांग की.

 

याचिकाओं में कहा गया था कि समय कम मिलने के एवज़ में 1,563 स्टूडेंट्स को मनमाने ढंग से ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं.

 

इसकी समीक्षा के लिए उच्चाधिकार प्राप्त समिति गठित की गई थी. समिति ने अपने सुझाव एनटीए को दिए थे जिसके बाद इन पर अमल करते हुए इन 1563 बच्चों के लिए दोबारा परीक्षा कराने का फ़ैसला लिया गया.