नई दिल्ली, एजेंसी। संसद परिसर में घुसपैठ और सुरक्षा में चूक को लेकर आज फिर लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया। मुख्य आरोपी ललित झा ने खुद को स्पेशल सेल के सामने सरेंडर कर दिया है। इस मामले में अभी तक 4 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। इसके बावजूद आज भी लोकसभा में विपक्षी सांसदों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। निलंबित सांसदों से मिली सोनिया गांधी : इधर कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी आज संसद के मकर द्वार पर धरना दे रहे निलंबित सांसदों से मुलाकात की। निलंबित सांसद इस मामले में केंद्र सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं। डीएमके सांसद के कनिमोझी ने कहा, भाजपा बार-बार कहती है कि सिर्फ वे ही देश की रक्षा कर सकते हैं, लेकिन वे संसद की रक्षा भी नहीं कर सकते। कनिमोझी ने कहा कि संसद में प्रधानमंत्री भी हो सकते थे। वे अपने ही प्रधानमंत्री की रक्षा नहीं कर सके और अब कह रहे हैं कि हम इस मुद्दे का राजनीति कर रहे हैं। राज्यसभा की कार्यवाही भी प्रभावित : इधर राज्यसभा की कार्यवाही भी हंगामे के बाद दोपहर 2 बजे कर स्थगित कर दी गई है। सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन के सभी नेताओं से कक्ष में मिलने के लिए कहा है। निलंबित सांसदों को लेकर कांग्रेस काफी ज्यादा उग्र है। कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा कि विपक्षी सदस्यों को निलंबित किया जा रहा है और सदन छोड़ने के लिए कहा जा रहा है, ऐसे में विपक्ष की सदस्यों के पास बचा ही क्या है। वहीं संसदीय कार्य मंत्री प्रहलादजोशी ने कहा, स्पीकर ने जो भी निर्देश दिए हैं, सरकार सभी निर्देशों का पालन कर रही है। मामला कोर्ट में है और इसकी उच्च स्तरीय जांच चल रही है। विपक्ष को जिम्मेदारीपूर्वक व्यवहार करना चाहिए। मास्टरमाइंड ललित ने समर्पण से पूर्व सबूत मिटाने के लिए चारों साथियों के फोन जलाए संसद में घुसपैठ केस के मास्टरमाइंड ललित मोहन झा ने गुरुवार देर रात दिल्ली पुलिस थाने में सरेंडर कर दिया। पुलिस ने ललित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि वह महेश नाम के एक व्यक्ति के साथ दिल्ली के कर्तव्य पथ पुलिस स्टेशन पहुंचा था। पुलिस ने बताया कि घटना का वीडियो बनाने के बाद ललित ने उसे इंस्टाग्राम पर डाला और कोलकाता के एक हलह को भेजा, ताकि ये मीडिया तक पहुंच सके। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया था। वह अपने सभी साथियों के मोबाइल फोन भी ले गया था, जिसे उसने जला दिया, ताकि सबूत मिटाए जा सकें। इसके बाद ललित बस से राजस्थान के नागौर पहुंचा। वहां वह अपने दो दोस्तों से मिला और एक होटल में रात बिताई। जब उसे एहसास हुआ कि पुलिस उसकी तलाश कर रही है तो वह एक दोस्त के साथ बस से वापस दिल्ली आ गया। यहां उसने सरेंडर कर दिया। फिलहाल वह पुलिस की स्पेशल सेल की कस्टडी में है। वहीं, दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम शनिवार या रविवार को संसद में सुरक्षा चूक के सीन को रीक्रिएट करेगी। सूत्रों के मुताबिक, इसके लिए सभी आरोपियों को संसद परिसर ले जाया जाएगा। इससे दिल्ली पुलिस ये पता लगाएगी कि आरोपी कैसे संसद भवन में दाखिल हुए और कैसे अपने प्लान को अंजाम दिया।
Related Posts
नए साल से पहले कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, देश में मिले 743 नए केस; सात लोगों की मौत
एएनआई, नई दिल्ली। Covid-19 Cases in India नए साल से पहले देश में कोरोना की रफ्तार कम होने का नहीं…
जेपी की मूर्ति पर माल्यार्पण को लेकर अखिलेश यादव और यूपी सरकार के बीच बढ़ा विवाद
लखनऊ में जयप्रकाश नारायण (जेपी) की मूर्ति पर श्रद्धांजलि को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार और समाजवादी पार्टी के बीच विवाद…
ट्रांसको प्रीमियर क्रिकेट लीग का आग़ाज़
एमपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी के तत्वावधान में द्वितीय अंतर विभागीय ट्रांसको प्रीमियर लीग क्रिकेट का उद्घाटन मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी…