Breaking
Fri. May 10th, 2024

24 घंटे में सक्रिय होगा स्ट्रॉन्ग सिस्टम, छाए रहेंगे बादल, 29 जिलों में बिजली-बारिश की चेतावनी, गिरेंगे ओले!

By MPHE Feb 23, 2024
24 घंटे में सक्रिय होगा स्ट्रॉन्ग सिस्टम, छाए रहेंगे बादल, 29 जिलों में बिजली-बारिश की चेतावनी, गिरेंगे ओले!
24 घंटे में सक्रिय होगा स्ट्रॉन्ग सिस्टम, छाए रहेंगे बादल, 29 जिलों में बिजली-बारिश की चेतावनी, गिरेंगे ओले!

24 फरवरी के बाद एक बार फिर मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। 25-26 फरवरी को फिर से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहे है, इससे प्रदेश के 29 जिलों में बादल छाने के साथ गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है, हालांकि इंदौर-उज्जैन में मौसम साफ रहेगा लेकिन बादल छा सकते है।शुक्रवार शनिवार को बादल छाए रहेंगे और कहीं कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है।

अगले 24 घंटे में सक्रिय होगा नया सिस्टम

एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, वर्तमान में दक्षिण – पूर्वी एमपी से लेकर तमिलनाडु तक एक द्रोणिका बनी है, जो विदर्भ और तेलंगाना से होकर जा रही है, जिसकी वजह से तेज हवाएं चल रही है और मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। 24 फरवरी को एक नए पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में आने के बाद 25 फरवरी से प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश की संभावना है, इस दौरान कहीं-कहीं ओलावृष्टि की आशंका भी जताई गई है।

29 जिलों में बारिश के आसार, गिरेंगे ओले

एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिन बाद नए सिस्टम के सक्रिय होने से सिवनी, बालाघाट में हल्की बारिश के साथ नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, डिंडोरी और मंडला में गरज-चमक की संभावना है। भोपाल, सीहोर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, रायसेन, सागर, विदिशा, छतरपुर, दमोह, जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, उमरिया, कटनी, पन्ना, सतना, शहडोल, अनूपपुर, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली समेत अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

By MPHE

Senior Editor

Related Post