लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी समेत विपक्षी दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ में भी लोकसभा चुनावों की सीटों के बँटवारे पर चर्चाएं तेज़ हुई हैं.
फ़रवरी में बीजेपी में राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी और इसमें देशभर के नेताओं के लिए गाइडलाइंस को अंतिम रूप दिया जाएगा.
सूत्रों का कहना है कि पार्टी नेतृत्व मौजूदा सांसदों का टिकट काट सकता है. साथ ही पार्टी लोकसभा चुनावों में अधिकतम सीटों पर भी लड़ेगी.
सूत्रों का कहना है कि अगर बहुत अहम और बड़े नेता की बात छोड़ दें तो बीजेपी 70 साल से ऊपर के उम्मीदवारों को चुनाव में टिकट नहीं देगी.