केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में पांच नए एयरपोर्ट का उद्धाटन किया जाएगा.
सिंधिया ने अयोध्या से अहमदाबाद के लिए इंडिगो की उड़ान सेवा के उद्घाटन समारोह में ये बात कही.
सिंधिया ने कहा कि अयोध्या एयरपोर्ट का विस्तार किया जाएगा ताकि बड़े विमान एयरपोर्ट पर उतर सकें और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित हो पाएं.
उन्होंने कहा, “साल 2014 में उत्तर प्रदेश में केवल छह हवाई अड्डे थे, और अब राज्य में अयोध्या हवाई अड्डे सहित 10 हवाई अड्डे हैं. अगले साल तक यूपी में 5 और एयरपोर्ट होंगे. अगले महीने आज़मगढ़, अलीगढ़, मुरादाबाद, श्रावस्ती और चित्रकूट में एक-एक एयरपोर्ट का उद्घाटन होगा. इस साल के अंत तक जेवर में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट तैयार हो जाएगा.”