लोकसभा से निष्कासन के खिलाफ याचिका लगाई थी, कैश फॉर क्वेरी केस में सांसदी गई थी
नई दिल्ली, एजेंसी। संसद में सवाल पूछने के बदले पैसे लेने (कैश फॉर क्वेरी) के केस में टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा की 8 दिसंबर को सांसदी चली गई थी। महुआ ने निष्कासन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है। इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई फिलहाल टाल दी है। अब सुनवाई 3 जनवरी 2024 को होगी। शुक्रवार 15 दिसंबर को मामले की सुनवाई जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस एसवीएन भट्टी की बेंच में हुई थी। महुआ की ओर से वकील अभिषेक मनु सिंघवी कोर्ट में पेश हुए। सिंघवी ने जस्टिस एसके कौल से केस पर जल्द सुनवाई की मांग की थी। इस पर जस्टिस कौल ने कहा था- इस याचिका पर सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ फैसला लेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीजेआई चंद्रचूड़ ने 13 दिसंबर (बुधवार) को मामले को जल्द लिस्ट करने पर विचार करने की बात कही थी। इसके बाद मामले की सुनवाई के लिए 15 दिसंबर का दिन तय हुआ था।