आज का इतिहास

आज का इतिहास
आज का इतिहास
  • डायबटीज के मरीजों को 1922″ में पहली इंसुलिन दी गई थी.
  • बाल मजदूरी के खिलाफ “1954” में आवाज उठाने वाले नोबल विजेता कैलाश सत्‍यार्थी का जन्‍म हुआ था.
  • पेरू के उत्तरी-पश्चिमी पहाड़ी क्षेत्र में “1962” में पत्थरों और बर्फ़ की बड़ी-बड़ी चट्टानों के सरकने से कई गांव और शहर बर्फ़ और चट्टानों की तह के नीचे दब गए जिसमें कम से कम दो हज़ार लोगों की मौत हो गई थी.
  • अपनी सादगी से दिल जीतने वाले लाल बहादुर शास्‍त्री का “1966” में निधन ताशकंद में हुआ था.
  • अल्जीरिया की सरकार ने “1998” में दो गांवो पर हुए हमलों के लिए, जिसमें 100 लोगों की हत्या कर दी गई थी, इस्लामी चरमपंथियों को ज़िम्मेदार ठहराया था.
  • पहली लाटरी का शुभारम्भ इंग्लैण्ड में “1569” में हुआ.
  • ब्रैडेनबर्ग और फ़्राँस के बीच “1681” में रक्षा गठबंधन हुआ.
  • अमेरिका के फिलाडेल्फिया में “1759” में पहली जीवन बीमा कंपनी की शुरूआत हुई.
  • चिंग थांग खोंबा “1779” में मणिपुर के राजा बने.
  • जापान ने “1942” में मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर पर कब्जा किया
  • यूनानी गृहयुद्ध में “1945” में संघर्ष विराम हुआ
  • भारत के अख़बारी काग़ज़ का उत्पादन “1955” में प्रारम्भ हुआ
  • बांग्लादेश को पूर्वी जर्मनी ने “1973” में मान्यता प्रदान की
  • जॉर्डन के शाह हुसैन “1996” में अपनी पहली सार्वजनिक यात्रा पर इजरायल के सबसे बड़े शहर तेल अवीव पहुंचे
  • भारत और इंडोनेशिया के बीच “2001” में पहली बार रक्षा समझौता हुआ.
  • 66 वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड में “2009” में स्लमडॉग मिलियनेयर को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला.