Breaking
Wed. May 1st, 2024

गाजा में दो महीने और चलेगी जंग

By MPHE Dec 10, 2023
गाजा में दो महीने और चलेगी जंग
गाजा में दो महीने और चलेगी जंग

बाइडेन ने पूरी की इजराइल को 13 हजार गोला-बारूद देने की जिद, कांग्रेस की मंजूरी बिना बिल पास

तेल अवीव, एजेंसी। गाजा में महाड जो हमास जगह जराइल की इजराइल 2 ब्रॉडकास्टिंग अथॉरिटी ने इजराइली अधिकारियों के हवाले से बताया है कि इस दौरान कोई सीजफायर नहीं होगी। हालांकि, इजराइल बंधकों को छुड़ाने की डील के लिए कोशिशें जारी रखेगा। उधर अमेरिकी सरकार सीधे जंग में न उतरकर हथियार देकर इजराइल की मदद कर रही है। शनिवार को सीजफायर के प्रस्ताव पर वीटो करने के बाद बाइडेन प्रशासन ने रविवार को अमेरिकी कांग्रेस की इजाजत लिए बगैर एक बिल पास कर दिया। इस बिल का मकसद गाजा में जंग लड़ रहे इजराइली टैंकों के लिए 13 हजार गोला-बारूद देना है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक बाइडेन प्रशासन ने बिल पास करने आपातकाल प्रावधानों का इस्तेमाल किया। दरअसल, सरकार को डर था कि कांग्रेस बिल पास होने से रोक देगी। इसकी वजह ये है कि अमेरिका पहले ही इजराइल के लिए 110.5 बिलियन डॉलर यानी लगभग 91 लाख करोड़ रुपए की मदद का बिल पास कर चुका है। 13 हजार गोला बारूद उस मदद से हटकर हैं। हालांकि, इजराइल ने अमेरिका से 45 हजार रुपए के गोला-बारूदों की मांग की है। वहीं, गाजा की आधी आबादी यानी करीब 10 लाख लोगों के पास खाने को कुछ नहीं बचा है। ह के वर्ल्ड फूड प्रोग्राम के मुताबिक गाजा की आबादी भूखी मर रही है। वर्ल्ड फूड प्रोग्राम के डिप्टी डायरेक्टर कार्ल स्काउ ने कहा है कि वो इतने सामान का प्रबंध कर रहे हैं जिससे एक महीने के लिए गाजा के 10 लाख लोगों की भूख मिटाई जा सके। वहीं, कतरी मीडिया अलजजीरा के मुताबिक खान युनिस में इजराइल की बमबारी से दर्जनों लोगों की मौत हो गई है। इजराइल का कहना है कि हमास आतंकी जरूरत का सामान गाजा के लोगों तक पहुंचने नहीं दे रहे हैं।
वो खाना चुरा रहे हैं। जरूरत का सामान लेने पहुंचे लोगों से मारपीट करने के बाद आतंकी ये सामान लेकर भाग रहे हैं। इजराइली सेना ने इसका एक वीडियो जारी किया है। इसमें हमास आतंकी राहत सामग्री चोरी करते दिख रहे हैं। सेना ने वीडियो के साथ लिखा- गाजा के लोगों की जरूरतों से ज्यादा जरूरी आतंकवादियों की जरूरतें हैं।

By MPHE

Senior Editor

Related Post