Breaking
Mon. Apr 29th, 2024

शिक्षा माफिया पर ईडी का शिकंजा, 22 घंटे की रेड, 3 करोड़ से ज्यादा कैश बरामद

By MPHE Dec 10, 2023

पटना, एजेंसी। शिक्षा माफिया बच्चा राय के ठिकानों पर चली 22 घंटे की रेड में प्रवर्तन निदेशालय ने करोड़ों रुपये जब्त किया है। इसके साथ ही ज़मीन भी अटैच की है। सूत्रों की माने तो शनिवार को शुरू हुई रेड रविवार सुबह चार बजे खत्म हुई, जिसमें 3 करोड़ से ज्यादा कैश ज़ब्त हुए हैं।
बता दें कि बिहार में टॉपर घोटाला मुख्य आरोपी बच्चा राय पर आरोप है कि उसने ईडी द्वारा जब्त जमीन को ही हड़प लिया है। इतना ही नहीं उस ज़मीन पर निर्माण कार्य भी शुरू करवा चुका है। अमित कुमार (बच्चा राय) ने जांच एजेंसी द्वारा जब्त की गई करीब 4.53 करोड़ रुपये की ज़मीन पर कब्ज़ा कर रखा है। ज़मीन हड़पने के मामले में सहायक निदेशक ईडी पटना ने वैशाली ज‌ला के भगवानपुर थाने में मामला दर्ज करवाते हुए अमित कुमार उर्फ बच्चा राय के खिलाफ शनिवार को कार्रवाई की। बच्चा राय के ठिकाने (भगवानपुर स्थित आवास, टीचर्स ट्रेनिग कॉलेज) के अलावा अन्य जगहों पर रेड की गई। ईडी की टीम ने तीन ठिकानों पर दबिश डालते हुए रविवार सुबह चार बजे तक कार्रवाई की। इस दौरान 3 करोड़ रुपये से ज्यादे की राशि जब्त हुई। रकम इतनी ज्यादा थी कि गिनने के लिए मशीन मंगवानी पड़ गई। इसके साथ ही संपत्ती के दस्तावेज़ भी ज़ब्त किए गए। रेड खत्म होने के बाद भी ईडी के अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज़ कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो ईडी द्वारा जब्त ज़मीन पर बच्चा राय द्वारा क़ब्ज़ा करवाने में प्रशासनिक स्तर से लेकर राज नेताओं की भी मिलीभगत ED का शिकंजा है। जांच एजेंसी इस पहलू पर भी छानबीन कर रही है। बच्चा राय द्वारा जब्त ज़मीन हड़पने की जानकारी मिलने के बाद ईडी हरकत में आई। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाने के बाद वैशाली जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र में 9 दिसंबर को तीन जगहों पर रेड मारी गई। सर्च ऑपरेशन के दौरान करोड़ों रुपये के साथ सबूत और दस्तावेज़ भी जब्त किये गए। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जल्द ही मामले का खुलासा किया जा सकता है।

By MPHE

Senior Editor

Related Post