Breaking
Mon. Apr 29th, 2024

जीआरपी ने चेकिंग के दौरान बरामद किया 20 लाख का सोना

By MPHE Nov 1, 2023
जीआरपी ने चेकिंग के दौरान बरामद किया 20 लाख का सोना
जीआरपी ने चेकिंग के दौरान बरामद किया 20 लाख का सोना

जबलपुर, का. सं. । आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के परिपेक्ष्य में चुनाव सेल से जारी आदेशों के पालन में अवैध रूप से परिवहन किये जा रहे नगदी रूपये, सादक पदार्थ सोने चांदी एवं अन्य कीमती धातु एवं उसके आभूषण देशी विदेशी शराब मतदाताओं को प्रलोभित किये जाने के उद्देश्य से वितरित किये जाने वाले उपहार आदि के संबंध में आचार्य महिता जली की कार्यवाही हेतु जारी निर्देशों के पालन में रेल पुलिस मुख्यालय मध्यप्रदेश भोपाल से जारी आदेशों के पालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रेल जबलपुर सुश्री सिमाला प्रसाद धीमान अति पुलिस अधीक्षक महोदय रेल जबलपुर श्री इसरार मंसूरी एवं श्रीमान उप पुलिस अधीक्षक महोदय श्री लोकेश माकों के निर्देशन में आज दिनांक 30.10.23 को गठित टीम थाना प्रभारी जीआरपी गाडरवारा निरीक्षक व्ही.पी. मिश्रा, उप निरीक्षक पी. के. श्रीवास्तव, सउनि सुशील सिंह ठाकुर आर. 266 रवि पुरोहित आर 308 भानु प्रताप सिंह राजपूत और 315 बिमलेश ठाकुर के द्वारा रेलवे स्टेशन गाडरवारा चैकिंग के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना की तस्दीक के दौरान संदेही जितेन्द्र सोनी पिता स्व. कैलाश सोनी उम्र 43 साल निवासी नये बस स्टैंड के पीछे शिवाजी वार्ड गाडरवारा माना गाडरवारा जिला नरसिंहपुर से काले साइड बंग जिस पर स्काई ब्लू लिखा है चक करने पर बैग के अंदर एक परास्ट्रिक के डि में सोने के मंगलसूत्र के लॉकेट एवं मंगलसूत्र के सोने के गुरिया रखे होना राये जाने एवं उक्त सोने के सामान रखने के संबंध में बिल रसीद एवं इस्तावेज होना पूछने पर कोई वैध दस्तावेज नहीं होना बताया. एक प्लास्टिक के डिब्बा के अंदर रखे 61 सोने जैसी धातु के 29 नग पेंडल बजनी 30.18 ग्राम एवं 2660 नग सोने जैसी धातु के गुरिया वजनी 313.86 ग्राम पीसहित बजनी 370 ग्राम एवं बगैर पक्षी के कुल बजनी 344.04 ग्राम सोने जैसी धातु का सामान अनुमानित कीमती करीब 20,64,240 रुपये का मौके पर जम किया जाकर मुताबिक जनी पत्रक के इस्तमामा असीफ 1/ 23 धारा 102 जा. की. में जम किया जाकर करना पुलिस दिया गया। मौके पर एफएसटी टीम के उपस्थित आने पर कार्यवाही एफएसटी टीम की उपस्थिति में संपादित की गई। जल संपत्ति के संबंध में बिल सीएल प्रस्तुत करने हेतु अनावेदक को नोटिस तामील कराई गई, कायमी की सूचमा: माननीय एसडीएम सहोइस न्यासाल गाडरवारा एवं जमशुदा संपत्ति के संबंध में सूचना आयकर विभाग एवं जीएसडी विभाग नरसिंहपुर को प्रथम से भेजी गई है । उत सराहनीय कार्य में गठित टीम के द्वारा लगन एवं महनत से कार्य किया नमा, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रेल तारपुर द्वारा गठित टीम द्वारा किये गये सराहनीय कार्य की प्रा भरत हुसे लगक इलाम से संस्कृत करने की घोषणा की गई है।

By MPHE

Senior Editor

Related Post