देर रात हुआ दर्दनाक हादसा दो मृतक रांझी निवासी
सतना, का. सं. । बेला-कटनी नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब जबलपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार रात के वक्त सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। सभी मृतक जबलपुर के बताए जा रहे हैं। यह मामला नादन थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक बेला-कटनी नेशनल हाईवे पर नादन देहात थाना क्षेत्र में बरहिया के पास तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा ट्रक में घुस गया और उसके परखच्चे उड़ गए। यह हादसा बुधवार देर रात में हुआ। घटना के बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों और स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और इसके बाद मदद कर कार में फंसे तीनों लोगों को बाहर निकाला। कार में हादसे के वक्त तीन लोग ही सवार थे और उनकी हालत बेहद नाजुक थी। एंबुलेंस की सहायता से तीनों घायलों को मैहर सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी देते हुए टीआई संजय दुबे ने बताया कि जबलपुर के रांझी निवासी कपिल चौरसिया की कार लेकर उनके परिचित उदय मिश्रा 26 अक्टूबर को रीवा गए हुए थे। अपना काम करने के बाद देर रात ही जबलपुर के लिए रवाना हो गए। उनके साथ परिजन विशाल मिश्रा, उदय मिश्रा दोस्त अंशु उर्फ शुभम पुत्र प्रदीप साहू निवासी दमोह नाका – जबलपुर शामिल हैं कार राकेश चला रहा था रात करीब 11.00 बजे बरहिया के पास कर किसी वजह से दूसरे साइड में जाकर मैहर की तरफ से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई। जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। इस घटना में में उदय मिश्र विशाल मिश्रा और चालक की राकेश की मौके पर मौत हो गई। वहीं अंशु उर्फ शुभम बुरी तरह घायल हो गया। जिसको पुलिस ने इलाज के लिए सिविल अस्पताल मैहर में भर्ती कराया है। मृतकों को मरचुरी में रखवा दिए गए है।