जबलपुर, का.सं.। विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत कल रविवार 3 दिसम्बर को होने वाली मतगणना के एक दिन पूर्व आज सुबह जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्विद्यालय में मॉक ड्रिल सम्पन्न हुई। मॉक ड्रिल में डाक मत पत्रों और ईव्हीएम के मतों की गिनती से लेकर राउंडवार परिणामों के सारणीयन की रिहर्सल की गई । मॉक ड्रिल का जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने जायजा लिया । श्री सुमन ने प्रत्येक गणना कक्ष में जाकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, जिला पंचायत की सीईओ जयति सिंह एवं आठों विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी भी इस दौरान उनके साथ थे। मॉक ड्रिल में डाक मतपत्रों तथा ईव्हीएम के मतों की गणना के लिये नियुक्त सभी गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक एवं माइक्रो आब्जर्बर शामिल हुये । जिले के आठों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना कल रविवार 3 दिसम्बर की सुबह 8 बजे से जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्विविद्यालय परिसर स्थित प्रशासनिक भवन एवं कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर इंजियनियरिंग के भवन में प्रारम्भ होगी। दोनों भवनों में चार-चार विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना अलग-अलग कक्ष में की जायेगी। मतगणना की शुरुआत डाक मतपत्रों की गिनती से होगी तथा इसके खत्म होने का इंतजार किये बिना सुबह 8.30 बजे से ईव्हीएम के मतों की गिनती प्रारम्भ की जायेगी ।
बेलगाम एक्सेस सवार ने युवक को किया घायल
जबलपुर, मुख्य संवाददाता । थाना हनुमानताल में निक्की पटैल उम्र 29 वर्ष निवासी कांचघर बड़गया कलारी के आगे हनुमानताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आज उसका दोस्त अमित बेन उससे मिलने घमापुर चौक आया था वह अपने दोस्त से घमापुर चौक पर मिला फिर दोस्त के साथ मजदूरी करने पैदल दमोहनाका जा रहा था। जैसे ही हनुमानताल तालाब के पास पहुँचे तभी पीछे से आ रही एक्सिस क्रमांक एमपी 20 एस जेड 1480 के चालक ने तेज गति लापरवाही से चलाते हुये उसके दोस्त अमित बेन का पीछे से टक्कर मार दिया जिससे अमित गिर गया अमित को दाहिने पैर में चोट आ गयी उसने अमित को उपचार हेतु श्री शुभम अस्पताल में भर्ती कराया है।