
(हिन्दी एक्सप्रेस, जबलपुर)
23 अप्रैल को पूरी संस्कारधानी में राम भक्त श्री हनुमान का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, वहीं दीक्षितपुरा स्थित भंडारी बाबा मंदिर में 27 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। यह भंडारी बाबा का मंदिर ढाई सौ साल पुराना है और यहां धुनी भंडारी बाबा के आर्शीवाद से ढाई सौ साल से जल रही है, मंदिर के पुजारी द्वारा बताया गया कि हनुमान जयंती में विगत कई वर्षों से भंडारा करते आ रहे हैं, और इस मंदिर में जो भी भक्त आते हैं उनकी मनोकामना पूरी होती है।
भंडारे का आयोजन शाम 7:00 बजे से शुरू हो गया था, जहां पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पधार कर प्रसाद ग्रहण करते हुए नजर आए।