गुना का. सं. भाजपा के दिग्गज नेता एवं केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद पटैल ने आज कहा कि समाज को जातियों में बांटने वालों की पहचान अब जरूरी हो गयी. क्योंकि ये जहर विकास के लिए बहुत घातक है। गांधी जिनकी अपनी ठीक-ठीक पता नहीं है, जाति और धर्म का “वो जाति जनगणना की मशाल लिए घूम रहे हैं। जब पचास साल कांग्रेस ने
राज किया तब ये बात क्यों नहीं याद आई। केंद्रीय मंत्री श्री पटैल गुना जिले के चांचौड़ा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी प्रियंका मीणा के समर्थन में ग्राम में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे मृगवास भ थे। उन्होंने कहा कि हम तीन दीवाली मनाने की ओर अग्रसर हैं। पहली दीवाली 14 नवंबर को होगी, दूसरी दीवाली होगी मतदान दिवस पर 17 नवंबर को और तीसरी दीवाली 3 दिसंबर को होगी, जब मध्यप्रदेश में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनेगी।
बेटों पर कुर्बान हो रही कांग्रेस: उन्होंने कहा कि भाजपा में नेतृत्व परिवर्तन की परंपरा है। एक के बाद एक पीढ़ियां परिवर्तित होती हैं और सबको अवसर प्राप्त होते हैं, लेकिन कांग्रेस में पूरी सत्ता परिवारों के बीच बंटी हुई है। सोनिया गांधी से लेकर कमलनाथ और दिग्विजय सिंह, केवल अपने बेटों के लिए कांग्रेस का उपयोग कर रहे हैं। कांग्रेस का कार्यकर्ता ठगा हुआ सा बैठा है। भाजपा में छोटे से कार्यकर्ता का भी इतना मान है कि वो प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बन सकता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सामंतवादी सोच कभी समाप्त नहीं हो सकती, क्योंकि कांग्रेसियों को अपने अलावा कुछ भी दिखाई नहीं देता। बेटों के मोह के कारण ही कांग्रेस की पूरे देश में ये दुर्दशा हो गयी है। बांटने की साजिश को विफल करें उन्होंने कहा कि चांचौड़ा विधानसभा में तीन जातियाँ प्रमुख हैं। लोधी, गूजर और मीणा श्री पटैल ने पूछा कि यदि ये तीनों जातियां एक हो जाएं तो क्या इन्हें किसी भी मोर्चे पर कोई हरा सकता है। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी ताकत होते हुये भी हम अत्याचारियों को जवाब क्यों नहीं दे पा रहे हैं, जिन्होंने शिवराज सरकार की लाड़ली बहना योजना का लाभ हमारी मातृशक्ति तक नहीं पहुंचने दिया ।
वोट से कीजिए आतंक पर प्रहार
शिवपुरी। भाजपा के दिग्गज नेता एवं केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण एवं जलशक्ति राज्यमंत्री प्रह्लाद पटैल ने कहा कि आतंक के खिलाफ जंग छेड़ना अब जरूरी हो गया है। आप अपने एक वोट से अन्याय को हरा दीजिए। कांग्रेस के भय और लालच के सामने झुकने के बजाए हमें उसके सामने अपने चरित्र और ईमानदारी को खड़ा करना है ताकि हम अपनी अगली पीढ़ी को इस से मुक्ति दिला सकें। श्री पटेल आज शिवपुरी जिले की शिवपुर विधानसभा के ग्राम खोड़ में भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र जैन के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने समाज को कमजोर करने की साजिश की है, लेकिन भाजपा ने विकास और सम्मान का संकल्प लिया है, जिसे हम पूरी शिद्दत से पूर्ण करने में जुटे हुये हैं
जो आज पिछड़े हैं, वो शासक थे कभी
भाजपा के दिग्गज नेता एवं केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति राज्यमंत्री ने कहा कि हमें पिछड़ होने की मानसिकता को हर हाल में छोड़ना होगा, क्योंकि ये सोच हमारे विकास को रोक रही है। ये बड़ी रुकावट है। याद रखें जो आज पिछड़े कहे जाते वे कभी शासक थे इतिहास गवाह है कि ● मुगलों ने जब किया तो हमने धर्म परिवर्तन नहीं किया और जंगल चले गये, खेती करके जीवनयापन करने अगल आक्रमण लगे, वही हमारी जीवन शैली बन गयी। राहुल गांधी पिछड़ों के हितैषी जरूर बन रहे हैं, लेकिन उनकी अपनी जाति और धर्म किसी को नहीं पता। ये कांग्रेस की विडंबना है। देश के समग्र विकास के लिए कांग्रेस कभी तत्पर नहीं रही। भाजपा ने सिद्ध किया है कि गरीब कल्याण ही एकमात्र और अंतिम लक्ष्य है। श्री पटैल आज शिवपुरी जिले के करैरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रमेश प्रसाद खटीक के समर्थन में ग्राम दिनारा में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास विकास का मॉडल भी हैं, विरासतों के संरक्षण का संकल्प भी