Breaking
Thu. May 9th, 2024

गृह जिले में बोले कमलनाथ; यह आम चुनाव नहीं, यह चुनाव छिंदवाड़ा और प्रदेश का भविष्य तय करेगा

By MPHE Nov 6, 2023
गृह जिले में बोले कमलनाथ; यह आम चुनाव नहीं, यह चुनाव छिंदवाड़ा और प्रदेश का भविष्य तय करेगा
गृह जिले में बोले कमलनाथ; यह आम चुनाव नहीं, यह चुनाव छिंदवाड़ा और प्रदेश का भविष्य तय करेगा

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रविवार रात अपने गृह जिले छिंदवाड़ा के लहगड़ुआ में जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर आरोप लगाए। कमलनाथ ने अपने भाषण में कहा कि चुनावी व्यवस्था के चलते मैं अब यहां नहीं आ पाऊंगा। विधानसभा चुनाव में आपको ही पूरा जिला संभालना है। जिले की जवाबदारी मैं आपको सौंप रहा हूं। दरअसल, बीते दिनों केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने लहगड़ुआ में रात बिता कर आदिवासी परिवारों के साथ भोजन किया था। उसी दौरान उन्होंने कमलनाथ पर हमला भी किया था।

भाजपा ने दलित-आदिवासियों पर किया अत्याचार
जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम पूर्व सीएम कमलनाथ ने वार्ड क्रमांक नौ के लहगड़ुआ में आयोजित जनसभा को संबोधित कर कहा कि यह चुनाव आम चुनाव नहीं है। यह चुनाव छिंदवाड़ा और प्रदेश का भविष्य तय करेगा। समय के साथ हर चीज में परिवर्तन आया है। आज सोशल मीडिया का युग है। हर जेब में मोबाइल है। पिछले 18 सालों से भाजपा ने दलित और आदिवासियों पर अत्याचार किया है।

‘मेरा लक्ष्य कृषि क्षेत्र को मजबूत करना है’
कमलनाथ ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा लक्ष्य कृषि क्षेत्र को मजबूत करना है। इस दिशा में हम आगे भी बढ़ रहे थे। पंद्रह माह की कांग्रेस सरकार में प्रदेश के 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया। छिंदवाड़ा जिले के 75 हजार किसानों को कर्जमुक्त किया गया और आगे भी कर्जमाफी की योजना सतत जारी रहती। लेकिन भाजपा ने षड्यंत्र कर सरकार गिरा दी। अगर मैं सौदा करता तो सरकार बच जाती, किंतु सौदेबाजी से हमारे छिंदवाड़ा जिले का नाम बदनाम होता और मैं यह नहीं चाहता था। इस आमसभा में अन्य कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे।

By MPHE

Senior Editor

Related Post