Pitru Paksha 2023: 29 सितंबर से पितृपक्ष की शुरुआत हो गई है। 14 अक्टूबर तक पितृ पक्ष रहेंगे। यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में पितृ दोष है, तो उसे जीवन में कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आर्थिक समस्याएं आती हैं और दुर्घटना होने की भी आशंका बनी रहती है। वहीं, यदि पितृ आपसे प्रसन्न होते हैं, तो जीवन में खूब सुख-समृद्धि आती है। परिवार हमेशा खुशहाल रहता है। यदि आप भी पितृ दोष से पीड़ित हैं, तो पितृपक्ष के दौरान कुछ खास उपाय कर लेने चाहिए। इन उपायों से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है और जीवन सुखमय होता है।
पितृ पक्ष में करें ये उपाय
पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए हमेशा माता-पिता और बड़े-वृद्ध की सेवा करनी चाहिए। सभी का सम्मान करें, किसी को भी अपशब्द न कहें। ऐसा करने से पितृ प्रसन्न रहते हैं।
- पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए पितृपक्ष के दौरान प्रतिदिन स्नान-ध्यान करने के बाद जल में काला तिल और जौ मिलाकर दक्षिण दिशा में मुख करके पितरों को अर्घ्य दें। इसके साथ ही पितरों को भोजन दें।
- पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि से लेकर अमावस्या तिथि तक सोमवार और शुक्रवार के दिन भगवान शिव का रुद्राभिषेक जरूर करें। ऐसा करने से पितृ दोष से छुटकारा मिलता है।
- पितृ पक्ष के दौरान स्नान-ध्यान आदि करने के बाद गंगाजल में काले तिल और बेलपत्र मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें। ऐसा करने पर पितृ दोष समाप्त होता है।
- गरुड़ पुराण के अनुसार पितरों को प्रसन्न करने के लिए भागवत पुराण का पाठ करें। इससे पितृ दोष से मुक्ति मिलती है। इसके लिए आप किसी पंडित से सलाह ले सकते हैं। भागवत पुराण का पाठ करने से पितृ दोष समाप्त होता है।