Ganesh Visarjan 2023 : जबलपुर। गणेशोत्सव पर्व के मद्देनजर गौरीघाट स्थित भटौली विसर्जन कुंड का महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने जायजा लिया। इस दौरान महापौर ने नगर निगम के अधिकारियों को विसर्जन कुंड पहुंच मार्ग को दुरुस्त करने, रंग -रोगन करने, सफेद पट्टी बनाने सहित कुंड की सफाई, रैंप सहित आस-पास बेहतर प्रकाश व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा था कि कुंड में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन करने वाले आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की काेई परेशानी नहीं हो चाहिए।
विसर्जन के दौरान कुंड के पास 24 घंटे वाचमेन की तैनाती करने कहा
महापाैर ने कहा कि श्रीगणेश उत्सव के समापन पर बड़ी संख्या में लोग गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन करने कुंड पहुंचे। उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं हुई।सुरक्षा व्यवस्था के लिए अलग से टीम सभी आवश्यक बचाव उपकरणों के साथ तैनात रखने के निर्देश दिए गए थे। उन्होंने विसर्जन के दौरान कुंड के पास 24 घंटे वाचमेन की तैनाती करने के लिए भी कहा था सुबह से लेकर देर रात तक वीडियोग्राफर की भी व्यवस्था कराई गई ताकि सारी चीजें रिकार्ड में संधारित रह सकें।