भारत के हरफनमौला खिलाड़ी कपिलदेव उतरे बाबर आजम के समर्थन में

भारत के हरफनमौला खिलाड़ी कपिलदेव उतरे बाबर आजम के समर्थन में
भारत के हरफनमौला खिलाड़ी कपिलदेव उतरे बाबर आजम के समर्थन में

नई दिल्ली, एजेंसी । वर्ल्डकप 2023 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। टूर्नामेंट के अपने 9 मैचों में से बाबर आजम ब्रिगेड केवल चार में जीत हासिल कर सकी। वतन लौट चुकी पाकिस्तान टीम के प्लेयर्स की कमजोर प्रदर्शन को लेकर जमकर आलोचना हो रही है । सबसे ज्यादा कप्तान बाबर आजम को निशाना बनाया जा रहा है। पूर्व क्रिकेटर से लेकर आम क्रिकेटप्रेमी तक बाबर को कप्तानी से बेदखल किए जाने की मांग कर रहे हैं । कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने ये तक कहा है कि ऐसी नौबत आने के पहले बाबर को सम्मान के साथ पाकिस्तान की कप्तानी छोड़ देनी चाहिए। इन विरोधी सुर के बीच भारत के महान हरफनमौला कपिल देव, इस बेहतरीन बल्लेबाज के बचाव में उतर आए हैं। कपिल ने इन आलोचकों को याद दिलाया है कि बाबर की कप्तानी में ही कुछ समय पहले पाकिस्तान, दुनिया की नंबर वन क्रिकेट टीम बना था । कपिल ने कहा, ‘सिलेक्टर्स को केवल मौजूदा प्रदर्शन के आधार पर कोई फैसला नहीं लेना चाहिए। कोई भी अंतिम निर्णय के पहले उन्हें कठिन परिस्थतियों में बाबर के प्रदर्शन पर भी निगाह रखनी चाहिए। देव ने कहा, ‘आज की मौजूदा स्थिति को देखकर आप कह रहे हैं कि बाबर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे लेकिन इसी कप्तान ने छह माह पहले पाकिस्तान को नंबर एक वनडे टीम बनाया था। जब कोई 0 बनाता है, तब लोग सीधे उसे ड्रॉप करने की मांग करने लगते हैं और इसतरह साधारण प्लेयर को समर्थन करने लगते हैं लेकिन उसने शतक बनाया है। तब उस अगला सुपरस्टार बताया जाने लगता है।