नई दिल्ली, एजेंसी। भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट मैच के तीसरे दिन ही एक पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया की दूसरी पारी इस मुकाबले में 131 रनों पर सिमट गई जिसमें विराट कोहली के बल्ले से 76 रन देखने को मिले, इसके अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज पिच पर अधिक समय नहीं बिता सका। वहीं कोहली ने अपनी इस पारी के दम पर वर्ल्ड क्रिकेट में एक बड़ा मुकाम भी हासिल कर लिया है। अब कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में एक साल में 7 बार 2000 से अधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। कुमार संगकारा को कोहली ने छोड़ा पीछे विराट कोहली ने जब भारत दूसरी पारी के दौरान अपना 28वां रन बनाया तो उन्होंने इस साल सभी फॉर्मेट में मिलाकर अपने 2000 इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए। कोहली ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए सिर्फ 35 पारियों ली। वहीं साल 2023 में यदि इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज देखें जाए तो उसमें सिर्फ कोहली के अलावा दूसरा नाम शुभमन गिल का है। कोहली ने इस साल वनडे फॉर्मेट में 27 मैचों में 72.47 के औसत से 1377 रन बनाए हैं। कोहली ने 2000 से अधिक इंटरनेशनल रन बनाने के साथ कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट में ये कारनामा 6 बार किया था। लिस्ट में ये भारतीय खिलाड़ी भी शामिल विराट कोहली 7 बार एक कैलेंडर ईयर में 2000 प्लस रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं इस लिस्ट में अन्य भारतीय खिलाड़ी के तौर पर सचिन तेंदुलकर 5 बार, सौरव गांगुली 4 बार तो वहीं राहुल द्रविड़ ने 3 बार ये कारनामा किया है। इसके अलावा वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी अब सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे स्थान पर आ गए हैं। सचिन ने अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में कुल 1741 रन बनाए हैं। वहीं कोहली के अब 1350 रन हो गए हैं। इस मामले में उन्होंने वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ने का काम किया है।
Related Posts
25 से ज्यादा खिलाड़ियों पर किसी भी टीम ने नहीं लगायी बोली
स्मिथ सहित 9 क्रिकेटरों का बेस प्राइस ही 2 करोड़ से अधिक था नई दिल्ली, एजेंसी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)…
पीबीकेएस के पूर्व क्रिकेटर शाहरुख पर लगेगा करोड़ों का दांव : अश्विन
आईपीएल 2024 के लिए प्लेयर्स की नीलामी 19 दिसंबर को होगी नई दिल्ली, एजेंसी। आईपीएल 2024 सीजन के लिए प्लेयर्स…
भारत-न्यजीलैंड मैच से पहले फैंस को डरा रहे ये आंकड़े! कीवी टीम ने हमेशा दिया है जख्म
नई दिल्ली, एजेंसी। टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीतने से 2 जीत दूर है। सेमीफाइनल में भारत…