प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है. जिससे अब लोगों को गर्मी से कुछ दिनों को राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग ने आज यानी 7 अप्रैल को प्रदेश के 18 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की सम्भावना जताई है. इस दौरान राजधानी भोपाल में भी बारिश हो होगी. बादलों के कारण तेज धूप से लोगों को राहत मिलेगी और बारिश के बाद तापमान गिरने से गर्मी से कुछ दिन राहत मिलेगी.
7 अप्रैल को 18 जिलों में बारिश का अलर्ट
IMD के अनुसार 7 अप्रैल को मध्य प्रदेश के 18 जिलों में बारिश का अलर्ट (MP Weather Today) जारी किया है. इसके साथ ही 8 अप्रैल को भी प्रदेश के 15 जिलों में आंधी-तूफान और बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग की मानें तो पिछले सात सालों से एमपी में अप्रैल महीने में बारिश का ट्रेंड जारी है.इस साल भी ये ट्रेंड जारी रहने की संभावना है.
5 अप्रैल एक्टिव हुआ था पश्चिमी विक्षोभ
प्रदेश में 5 अप्रैल से पश्चिम विक्षोभ एक्टिव हुआ था. जिसकी वहज से अब बारिश का मौसम बन रहा है. जिसका असर लगातार तीन दिनों तक दिखाई देने वाला है.हालांकि बीते 7 सालों से अप्रैल में बारिश होने का ट्रेंड है. हर साल प्रदेश के कई जिलों में अप्रैल माह में बारिश होती है.
आज और कल इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार आज छिंदवाड़ा,पन्ना,सिवनी,बालाघाट,मंडला में भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. जिसे लेकर इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही जबलपुर, सागर, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, डिंडोरी, जबलपुर, बैतूल, बालाघाट, हरदा, सीहोर, जिलों में भी बारिश की संभावना है. वहीं कल यानी 8 अप्रैल को सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी, रीवा, सीधी, सिंगरौली, सीहोर, बैतूल, छिंदवाड़ा, राजगढ़, अनूपपुर, डिंडोरी में बारिश और ओलावृष्टि की भी संभावना है.