Breaking
Sun. May 19th, 2024

नर्मदापुरम में रेत माफिया पर पहली बार चला बुलडोजर

By MPHE Dec 16, 2023
नर्मदापुरम में रेत माफिया पर पहली बार चला बुलडोजर
नर्मदापुरम में रेत माफिया पर पहली बार चला बुलडोजर

नर्मदापुरम, ईएमएस। एमपी में नई सरकार ने शनिवार को दूसरा बड़ा एक्शन लिया। नर्मदापुरम में पहली बार रेत माफिया के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला। चार दुकानों को ढहा दिया गया। सुबह करीब 6 बजे जेसीबी की आवाज सुनकर ग्रामीणों की नींद खुली। ठंड में मौके पर भीड़ लग गई। दो दिन पहले अफसरों पर रेत माफिया ने पथराव किया था। इससे पहले भोपाल में भाजपा कार्यकर्ता की तलवार से हथेली काटने वाले पांच आरोपियों के तीन मकान ढहाए थे। नर्मदापुरम का मामला प्रशासन की टीम पर हमला करने से जुड़ा है। यहां 14 दिसंबर गुरुवार शाम करीब 5.30 बजे नायब तहसीलदार कीर्ति प्रधान जमीन का सीमांकन का काम पूरा कर लौट रही थीं। इसी दौरान उन्हें पांजरा गांव में रेत से भरा ट्रैक्टर दिखा। ट्रैक्टर ड्राइवर की नजर जैसे ही नायब तहसीलदार पर पड़ी, वह रेत से भरी ट्रॉली को अलग कर ट्रैक्टर लेकर भाग गया। रेत जब्त करने के लिए नायब तहसीलदार ने माइनिंग इंस्पेक्टर पिंकी चौहान, कृष्णा परस्ते और प्राइवेट ट्रैक्टर ड्राइवर छुट्टी गोस्वामी को मौके पर बुलाया। छुट्टी ट्रॉली को ट्रैक्टर से जोड़ रहा था, तभी सोनू निमोदा और मयंक निमोदा वहां पहुंच गए। दोनों भाइयों ने पथराव कर दिया। छुट्टी का सिर फूट गया। अफसरों को जान बचाकर भागना पड़ा। उन्होंने छुट्टी को अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने बताया कि उसके ब्रेन में सूजन है। शुक्रवार को नायब तहसीलदार ने आरोपियों के एफआईआर दर्ज कराई। खिलाफ

By MPHE

Senior Editor

Related Post