पहली बैठक में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अधिकारियों से कहा-आय बढ़ाने का रास्ता निकालें

पहली बैठक में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अधिकारियों से कहा-आय बढ़ाने का रास्ता निकालें
पहली बैठक में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अधिकारियों से कहा-आय बढ़ाने का रास्ता निकालें

भोपाल, ईएमएस। मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभालने के बाद बुधवार को शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पहली बैठक में मोहन यादव ने साफ कर दिया कि आम आदमी से जुड़े कार्यों में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यदि कोई कठिनाई है तो उसका रास्ता निकाला जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की आय बढ़ाने के लिए समिति बनाकर विकल्प तलाशें। जनहितैषी योजनाओं के लिए बजट की कमी न होनी चाहिए। मंत्रालय में उन्होंने सभी विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव और प्रमुख सचिवों से कहा कि बजट में जनहितैषी योजनाओं के लिए राशि की पर्याप्त व्यवस्था रहे, इसकी चिंता करें। विधानसभा क्षेत्र निर्वाचन निधि का उपयोग विधायक कर चुके हैं। अभी वित्तीय वर्ष समाप्त होने में तीन माह बाकी हैं। ऐसे में विधायक निधि के लिए कोई रास्ता निकाला जाए। सरकार की आय बढ़े, इसके लिए विकल्प तलाशे जाएं। समिति बनाकर इस पर विचार करें। आमजन को कोई कठिनाई न हो, यह हमारी प्राथमिकता है। इसकी पूर्ति के लिए विभागीय योजनाओं की समीक्षा करके समस्याओं को दूर करें। पूर्व सीएम उमा भारती ने सीएम यादव कैबिनेट के निर्णयों को सराहा भोपाल, ईएमएस। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने मध्य प्रदेश की नव निर्वाचित सरकार के मुखिया मोहन यादव की कैबिनेट ने कल लिए गए दो महत्वपूर्ण निर्णय की तारीफ की है। उल्लेखनीय है कि कल मुख्यमंत्री मोहन यादव और दो उपमुख्यमंत्रियों जगदीश देवड़ा व राजेंद्र शुक्ल के शपथ ग्रहण समारोह के बाद कैबिनेट की पहली बैठक आयोजित की गई थी। मध्य प्रदेश की नव निर्वाचित सरकार के मुखिया मोहन यादव की कैबिनेट ने कल जो दो महत्वपूर्ण निर्णय किये खुले में मांस एवं अंडे की बिक्री पर सख्ती तथा धार्मिक स्थानों पर जोर से बजते हुए लाउडस्पीकर पर रोक, दोनों समस्याएं सामान्य जनजीवन के लिए बहुत बड़ी परेशानी थीं, उन पर उमा भारती ने एक्स हैंडल पर लिखा कि दोनों समस्याएं सामान्य जनजीवन के लिए बहुत बड़ी परेशानी थीं, उन पर नियंत्रित प्रतिबंध लगाकर नई सरकार ने अपनी मानवीय संवेदनशीलता का परिचय दिया है। उन्होंने लिखा नये मुख्यमंत्री जी एवं उनकी कैबिनेट का अभिनंदन ।