Breaking
Mon. May 20th, 2024

30 से 4 जनवरी तक प्रदेश में बारिश

By MPHE Dec 26, 2023
30 से 4 जनवरी तक प्रदेश में बारिश
30 से 4 जनवरी तक प्रदेश में बारिश

भोपाल, एजेंसी। मध्यप्रदेश में मंगलवार को भी कोहरा रहा। सतना और दतिया में विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रही। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन में भी हल्की धुंध रही। विदिशा, रायसेन, खरगोन और दूसरे शहरों में भी घना कोहरा रहा। 29 दिसंबर से नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। यह काफी स्ट्रॉन्ग होगा। इस वजह से प्रदेश के कई जिलों में 30 दिसंबर से 4 जनवरी तक बारिश और ओले गिरने के आसार हैं। यानी नए साल की शुरुआत बादल और बारिश से हो सकती है। मौसम विभाग, भोपाल के सीनियर वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि प्रदेश में दक्षिण-पूर्वी हवाएं एक्टिव हैं। ग्वालियर-चंबल में उत्तरी-पूर्वी हवाओं का टकराव है। इस कारण घना कोहरा छा रहा है। अगले दो दिन तक कोहरे का असर रहेगा। 6 संभागों में ओले-बारिश, 4 में बूंदाबांदी के आसारः मौसम वैज्ञानिक डॉ. सिंह ने बताया कि 29 दिसंबर की रात से वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होगा। ग्वालियर, चंबल, उज्जैन, भोपाल, सागर और रीवा संभाग में ओलावृष्टि और बारिश के आसार हैं। इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल में बूंदाबांदी हो सकती है।

By MPHE

Senior Editor

Related Post