भोपाल, ईएमएस। मध्यप्रदेश की 16वीं विधानसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को 21 विधायकों ने शपथ ग्रहण की। सोमवार को 207 विधायकों ने शपथ ग्रहण की थी। प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव पहले ही शपथ ले चुके हैं। छिंदवाड़ा विधायक कमलनाथ विदेश में होने के चलते इस सत्र में शामिल नहीं हो रहे हैं। आज विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सरताज सिंह, रामदयाल अहिरवार, भगवत सिंह पटेल, कल्याण जैन, ताराचंद पटेल, रामदयाल भारद्वाज समेत दिवंगत नेताओं और विभूतियों को श्रद्धांजलि दी गई। दो मिनट के मौन के बाद सदन की कार्यवाही 20 दिसंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। सिंघार बोले- डॉ. अंबेडकर का फोटो हटाकर ये गोडसे का लगाएंगे-आसंदी के पीछे लगी पं. जवाहर लाल नेहरू की तस्वीर हटाने पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने विधानसभा परिसर में कहा, डॉ. अंबेडकर के बाद ये गोडसे के फोटो लगाएंगे। नेहरू जी का फोटो हटाना महत्वपूर्ण नहीं है। महत्वपूर्ण ये है कि उनके विचार खत्म करने का प्रयास है। आगे देखिए अंबेडकर जी का फोटो हटाकर गोडसे का फोटो लगाएंगे। रामेश्वर ने कहा- बाबा अंबेडकर संविधान निर्माता है- बीजेपी ने कांग्रेस के बयानों पर पलटवार किया है। भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि अंबेडकर का चित्र भारत के संविधान का चित्र है। संविधान निर्माता बाबा अंबेडकर हैं कि नहीं। बाबा अंबेडकर के प्रति कांग्रेस की आस्था और विश्वास है कि नहीं? अंबेडकर जी करोड़ों लोगों के आस्था के केंद्र हैं, संविधान निर्माता है। संविधान निर्माता का फोटो विधानसभा में होना चाहिए या नहीं? कांग्रेस क्या बाबा अंबेडकर में गोडसे देखती है? गांधी जी, बाबा अंबेडकर के प्रति हमारी आस्था है और रहेगी।
Related Posts
सऊदी का अहमद करता था एमपी में एचयूटी को कंट्रोल
एनआईए की चार्जशीट में जिक्र, इसी के कहने पर शुरू हुई थी कमांडो ट्रेनिंग भोपाल, एजेंसी। अहमद हमें निर्देश देता…
7 सालों से अप्रैल माह में बारिश का ट्रेंड इस बार भी रहेगा जारी, आज और कल में 2 दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश ओलावृष्टि का अलर्ट
प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है. जिससे अब लोगों को गर्मी से कुछ दिनों को राहत…
उप मुख्यमंत्री ने वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का किया शुभारंभ
उप मुख्यमंत्री ने वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का किया शुभारंभ Read moreपहली बैठक में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अधिकारियों…