एल्विश यादव को सांप के ज़हर से जुड़े मामले में नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

एल्विश यादव को सांप के ज़हर से जुड़े मामले में नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार
एल्विश यादव को सांप के ज़हर से जुड़े मामले में नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

यू-ट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी के विजेता एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

8 नवंबर, 2023 को नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी में सांप के ज़हर को इस्तेमाल करने के मामले में एक एफ़आईआर दर्ज की थी. इस मामले में एल्विश यादव भी अभियुक्त हैं.

एल्विश पर सांपों के ज़हर के इस्तेमाल करने का आरोप है. हालांकि वे कई बार मीडिया में इन आरोपों को ख़ारिज़ कर चुके हैं.

कौन हैं एल्विश यादव

एल्विश यादव एक चर्चित यूट्यूबर हैं. वे सोशल मीडिया पर काफ़ी लोकप्रिय हैं.

यूट्यूब पर उनके 1.5 करोड़ सब्सक्राइबर हैं और इंस्टाग्राम पर उन्हें 1 करोड़ से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.

एल्विश यादव यूट्यूब पर फ़नी वीडियोज़ बनाते हैं. उनके रोस्टिंग वीडियोज़ भी काफ़ी लोकप्रिय हैं.

14 सितंबर 1997 को हरियाणा के गुरुग्राम में जन्मे एल्विश यादव ने वर्ष 2016 में अपना यूट्यूब चैनल खोला था.

एल्विश यादव ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम किया है. पहले एल्विश यादव का नाम सिद्धार्थ यादव था.