भारत के उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शनिवार को हरियाणा के सूरजकुंड में आयोजित एक कार्यक्रम में खाप पंचायतों का समर्थन करते हुए इसे अपनी संस्कृति का हिस्सा क़रार दिया है.
उन्होंने कहा, “खाप हमारी संस्कृति है. ये हमारी सभ्यता की गहराई का प्रतीक है. कुछ छोटी-मोटी घटनाओं के आधार पर इसका मूल्यांकन नहीं किया जा सकता.”
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, जगदीप धनखड़ ने कहा, “हमारी खाप संस्कृति को देखिए, आप खाप के इतिहास में जाएंगे तो पाएंगे कि खाप सकारात्मक है.”
उन्होंने हरियाणा के अखाड़ों (धार्मिक नेताओं के संगठन) की भी तारीफ़ की और कहा कि “इनका गौरवशाली इतिहास रहा है.”
इस कार्यक्रम में उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था के बारे में कहा, “कनाडा, इंग्लैंड और फ्रांस को पीछे छोड़कर भारत आज दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. अगले दो-तीन सालों में यह जापान और जर्मनी को पछाड़कर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.”