लक्षद्वीप: अक्षय कुमार मालदीव सरकार पर भड़के, कहा- ऐसी नफ़रत क्यों बर्दाश्त करनी?

लक्षद्वीप: अक्षय कुमार मालदीव सरकार पर भड़के, कहा- ऐसी नफ़रत क्यों बर्दाश्त करनी?
लक्षद्वीप: अक्षय कुमार मालदीव सरकार पर भड़के, कहा- ऐसी नफ़रत क्यों बर्दाश्त करनी?

लक्षद्वीप बनाम मालदीव की बहस में दोनों देशों की ओर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

 

पहले मालदीव की सरकार में मंत्री मरियम ने पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. मालदीव के कुछ नेताओं ने भी पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे पर निशाना साधा था.

 

इसके बाद मालदीव सरकार की सफाई आई और कहा गया कि ये सरकार की राय नहीं है और आगे से किसी ने ऐसी टिप्पणी की तो कार्रवाई की जाएगी.

 

इन सबके बीच भारतीय हस्तियां भी लक्षद्वीप की तारीफ़ में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं.

 

इन सबके बीच अक्षय कुमार ने ट्वीट कर मालदीव की प्रमुख हस्तियों को घेरा है.

 

अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लिखा, ”मालदीव की प्रमुख हस्तियों की उन टिप्पणियों को देखा, जिसमें भारतीयों को लेकर नस्लवादी और नफ़रत से भरी बातें की गईं. हैरानी इस बात की हो रही है ये उस देश में हो रहा है, जहां भारत से सबसे ज़्यादा पर्यटक जाते हैं. हम अपने पड़ोसियों के लिए अच्छे हैं लेकिन बेवजह ऐसी नफ़रत क्यों बर्दाश्त करनी?”

 

अक्षय कुमार कहते हैं, ”मैं कई बार मालदीव गया हूं और हमेशा इसकी तारीफ़ की है लेकिन अपनी इज़्ज़त सबसे पहले. आइए हम भारत के द्वीपों को एक्सप्लोर करें और अपने पर्यटन का सम

र्थन करें.”