Breaking
Tue. May 14th, 2024

झारखंड: चंपाई सोरेन आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे

By MPHE Feb 2, 2024
झारखंड: चंपाई सोरेन आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे
झारखंड: चंपाई सोरेन आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे

झारखंड में चंपाई सोरेन आज यानी शुक्रवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

 

राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन ने गुरुवार रात चंपाई सोरेन से मुलाक़ात की और सरकार बनाने का न्योता दिया.

 

राज्यपाल ने चंपाई सोरेन को बुलाकर मुख्यमंत्री के तौर पर नियुक्ति की विधिवत सूचना दी और सरकार बनाने के लिए कहा. साथ ही तब तक के लिए उनकी नियुक्ति कार्यवाहक मुख्यमंत्री के तौर पर भी की.

 

चंपाई सोरेन को दस दिनों के अंदर अपनी सरकार का बहुमत साबित करना होगा.

 

चंपाई सोरेन ने कहा, ”राज्यपाल ने मुझे मनोनीत मुख्यमंत्री नियुक्त करते हुए सरकार बनाने का निमंत्रण दिया है. हम जल्द सरकार का गठन करेंगे. शपथ ग्रहण शुक्रवार को करेंगे. विधायकों के साथ मंत्रणा कर राज्यपाल ने दस दिनों के अंदर कभी भी सरकार बनाने के लिए कहा है.”

 

मनोनीत मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने बताया कि वे दो फ़रवरी की दोपहर सवा बारह बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

 

शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में होगा.

 

शुक्रवार को मुख्यमंत्री के साथ कांग्रेस के विधायक दल के नेता आलमगीर आलम और आरजेडी के सत्यानंद भोक्ता के भी शपथ लेने की संभावना है.

 

प्रवर्तन निदेशालय की ओर से गिरफ़्तार किए जाने के बाद हेमंत सोरेन ने बुधवार शाम झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया था.

 

रांची की एक विशेष अदालत (पीएमएलए कोर्ट) ने गुरुवार को उन्हें एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया.

By MPHE

Senior Editor

Related Post