कांग्रेस नेता राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बाद आज से ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ शुरू करने जा रहे हैं.
पार्टी के मुताबिक़, ये यात्रा पूरब से पश्चिम यानी मणिपुर से मुंबई तक होगी. इसे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे थौबल ज़िले में हरी झंडी दिखाकर शुरू कराएंगे.
इस यात्रा को कांग्रेस की शुरुआती पसंद राजधानी इंफाल के बजाय थौबल ज़िले से शुरू किया जाएगा. राज्य में आठ महीने पहले शुरू हुई जातीय हिंसा से थौबल भी प्रभावित रहा है.
14 जनवरी से शुरू हो रही ये यात्रा 20 मार्च तक चलेगी. यानी 2024 के लोकसभा चुनाव से थोड़े दिनों पहले तक.
राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा ठीक एक साल पहले ख़त्म हुई थी. इसके तहत उन्होंने तमिलनाडु में कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक की यात्रा की थी.