मन की बात में बोले मोदी.. पैरा एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों ने गाड़ा झंडा

मन की बात में बोले मोदी.. पैरा एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों ने गाड़ा झंडा
मन की बात में बोले मोदी.. पैरा एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों ने गाड़ा झंडा

नई दिल्ली, एजेंसी। पीएम मोदी ने कहा कि देश इस वर्ष महान संत मीराबाई की 525वीं जन्म जयंती मना रहा है। वो देशभर के लोगों के लिए कई वजहों से एक प्रेरणाशक्ति रही हैं। सरलता और सादगी में कितनी शक्ति होती है, ये हमें मीराबाई के जीवनकाल से पता चलता है। मैं संत मीराबाई को नमन करता हूं। पीएम में कहा कि हमारे देश में बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जो वेस्ट से इस तरह की कलाकृतियां बना सकते हैं । तो मेरा गुजरात सरकार से आग्रह है कि वो एक प्रतियोगिता शुरू करे और ऐसे लोगों को आमंत्रित करे। पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी ने गुजरात के तीर्थक्षेत्र अंबाजी मंदिर के
बारे में तो अवश्य ही सुना होगा। यह एक महत्वपूर्ण शक्तिपीठ है, जहां देश- विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां अंबे के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। यहां गब्बर पर्वत के रास्ते में आपको विभिन्न प्रकार की योग मुद्राओं और आसनों की प्रतिमाएं दिखाई देंगी। क्या आप जानते हैं कि इन प्रतिमाओं की खास क्या बात है ? दरअसल ये एक प्रकार से कबाड़ से बने हुए और जो बेहद अद्दभुत हैं । यानि ये प्रतिमाएं इस्तेमाल हो चुकी, कबाड़ में फेक दी गयी पुरानी चीजों से बनाई गई हैं।