इस कंपनी के दावे के बाद क्या इलेक्ट्रिक कार की बैटरी की समस्या सुलझ गई है?

इस कंपनी के दावे के बाद क्या इलेक्ट्रिक कार की बैटरी की समस्या सुलझ गई है?
इस कंपनी के दावे के बाद क्या इलेक्ट्रिक कार की बैटरी की समस्या सुलझ गई है?

इस साल अक्तूबर में दुनिया की सबसे बड़ी कार उत्पादक कंपनी की एक घोषणा ने सबको चौंका दिया.

 

टोयोटा कंपनी ने दावा किया है कि वो जल्द ही इलेक्ट्रिक कारों के लिए ऐसी बैटरी बना पाएगी जिससे इलेक्ट्रिक कार 1200 किलोमीटर से ज़्यादा दूरी का सफ़र तय कर पाएगी.

 

इतना ही नहीं बल्कि यह बैटरी केवल दस मिनट में रिचार्ज हो जाएगी. टोयोटा कंपनी के प्रमुख कोजी साटो ने टोक्यो में यह घोषणा करते हुए कहा कि यह इलेक्ट्रिक कार ही नहीं बल्कि वाहन उद्योग के लिए एक क्रांतिकारी आविष्कार है.

 

कोजी साटो ने कहा कि यह नई बैटरी कार निर्माण उद्योग को एक नए भविष्य की ओर ले जाएगी. तो इस हफ़्ते हम यही जानने की कोशिश करेंगे कि क्या टोयोटा ने इलेक्ट्रिक कार बैटरी की समस्या को सुलझा लिया है?