पश्चिम बंगाल से आने वाले लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने शनिवार को एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा है.
उन्होंने टीएमसी पर बीजेपी की मदद करने के आरोप लगाए हैं.
पत्रकारों से अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “ये स्पष्ट है कि सत्तारूढ़ पार्टी इनको पीछे से मदद देती है तभी बंगाल में ‘काका बाबू’, ‘खोका बाबू’, शाहजहां और ‘नूरजहां’ की कोई कमी नहीं है. अगर बीजेपी में हिम्मत है तो उन्हें कुछ करके दिखाना चाहिए. वे मणिपुर में कुछ कर नहीं पाए तो बंगाल में कैसे करेंगे?”
उन्होंने कहा, “हम कम से कम अशांत क्षेत्र में राष्ट्रपति शासन चाहते हैं. लेकिन उनमें हिम्मत नहीं है, वे सिर्फ बड़े-बड़े दावे करते हैं. शायद मोदी जी और दीदी के बीच गहरा संबंध है इसलिए ऐसा नहीं हो पा रहा.”
बीते कुछ दिनों से इंडिया गठबंधन में आगामी लोकसभा चुनावों से पहले सीट साझेदारी पर रस्साकशी चल रही है और पश्चिम बंगाल में दोनों पार्टियों के नेताओं में बयानबाज़ी हो रही है.