Breaking
Thu. May 9th, 2024

सूर्य तक पहुंचने में कितना समय लगेगा?

By MPHE Jan 6, 2024
सूर्य तक पहुंचने में कितना समय लगेगा?
सूर्य तक पहुंचने में कितना समय लगेगा?

लगभग चार महीने में करीब 15 लाख किलोमीटर की यात्रा कर भारत का सौर मिशन आदित्य एल1 शनिवार को अपनी निर्धारित कक्षा में पहुंच गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे ऐतिहासिक पल बताया है.

सूर्य तक पहुंचने में कितना समय लगेगा?

ये अंतरिक्ष यान असल में सूर्य के पास नहीं जाएगा.

 

जहां आदित्य एल1 को पहुंचना है उसकी दूरी पृथ्वी से 15 लाख किलोमीटर है. यह दूरी पृथ्वी और चंद्रमा के बीच की दूरी की चार गुना है लेकिन सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी का बहुत मामूली, लगभग 1% ही है.

पृथ्वी से सूर्य की दूरी 15.1 करोड़ किलोमीटर है.

इसरो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी थी, “लॉन्च से लेकर एल1 (लैंगरैंज प्वाइंट) तक पहुंचने में आदित्य एल-1 को लगभग चार महीने लगेंगे.”

By MPHE

Senior Editor

Related Post