Breaking
Sun. May 19th, 2024

25000 हस्ताक्षरों का ज्ञापन उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला को सौंपा

By MPHE Dec 29, 2023
25000 हस्ताक्षरों का ज्ञापन उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला को सौंपा
25000 हस्ताक्षरों का ज्ञापन उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला को सौंपा

लम्हेटा घाट, सरस्वती घाट का पुल पायलट प्रोजेक्ट की तरह बने

जबलपुर (हिन्दी एक्सयप्रेस)। नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा समिति के द्वारा उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला को लम्हेटा घाट सरस्वती घाट पुल पायलट प्रोजेक्ट की तरह शीघ्र तैयार किया जाए इस संदर्भ में 25000 हस्ताक्षरों का ज्ञापन सोपा गया चर्चा के दौरान भाजपा व्यापारिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शरद अग्रवाल ने पुल की विस्तृत जानकारी देते हुए उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला को बताया की समिति द्वारा 404 बार ज्ञापन विभिन्न विभागों को दिया जा चुका है इस बार कार्तिक पूर्णिमा की परिक्रमा में लाखों लोग पहुंच जाने से नाव में पार करने की दिक्कत हुई बरसात में 4 माह काम बंद रहता है अतः जून 2024 तक पूरा हो जाय ताकि नवंबर कार्तिक पूर्णिमा 2024 नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा पुल से पैदल निकल जाए उन्होंने कलेक्टर को आदेशित किया मुख्यमंत्री के द्वारा 2017 में पुल को पास कर दिया गया था जो अभी धीरे-धीरे काम चलने के कारण पूरा नहीं हो पाया समिति ने मांग की है राजस्व विभाग लोक निर्माण विभाग आपस मे समन्वय स्थापित कर शीघ्र चालू करने की कृपा करें समिति द्वारा अभी तक 6 कलेक्टर 6 एस पी 5 कमिश्नर एवं आईजी सहित 404 बार विभिन्न विभागों में अभी तक ज्ञापन सोपा जा चुका है ज्ञापन देते समय नर्मदा महाआरती के संस्थापक डॉक्टर सुधीर अग्रवाल अध्यक्ष डॉक्टर शिव शंकर पटेल पंडित मनमोहन दुबे श्याम मनोहर पटेल मनोज गुलाब बनी प्रभाकर चतुर्वेदी कैलाश विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे। शिक्षा संस्कार युक्त होनी चाहिए : शुक्ल उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि शिक्षा के साथ आत्म विश्वास व्यक्ति को बहुत ऊंचाईयों तक ले जाता है। शिक्षा को संस्कार से युक्त होना चाहिए। उप मुख्यमंत्री सतना में लवडेल विद्यालय के वार्षिक उत्सव समारोह में कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

By MPHE

Senior Editor

Related Post