जबलपुर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आगामी 5 अक्टूबर को जबलपुर आगमन को लेकर भारतीय जनता पार्टी जबलपुर संभाग की संभागीय बैठक को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद ने संभागीय कार्यालय में संबोधित किया। प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी के लिए गौरव की बात है कि देश और दुनिया के सर्वमान्य नेता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आगामी 5 अक्टूबर को शौर्य के प्रतीक वीरांगना रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती के अवसर पर जबलपुर आगमन हो रहा है और प्रधानमंत्री जी यहाँ 100 करोड़ की लागत से प्रदेश सरकार द्वारा बनाये जाने वाले रानी दुर्गावती स्मारक की आधारशिला रखेंगे। प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि रानी दुर्गावती की शौर्य और आदिवासियों के गौरव गाथा को प्रदर्शित करने वाले दुर्गावती स्मारक के निर्माण के बाद देश और दुनिया से उसे देखने लोग आएंगे । उन्होंने कहा कि हमारे नेता को सुनने अधिक से अधिक लोग पहुँचे इसके लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को लोगो को आमंत्रित करना है और विशेष रूप से हमारी मातृशक्ति कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुँचे सदस्य उपस्थित थे। और नारी वंदन अधिनियम पेश करने के लिए प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद दे। बैठक में केंद्रीय राज्यमंत्री श्री फग्गनसिंह कुलस्ते, प्रदेश महामंत्री व सांसद सुश्री कविता पाटीदार, प्रदेश मंत्री श्री आशीष दुबे, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री अखिलेश जैन, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री वैभव पवार, नगर अध्यक्ष श्री प्रभात साहू, ग्रामीण अध्यक्ष श्री रानू तिवारी, विधायक श्री अजय विश्नोई, श्री अशोक रोहाणी, श्री सुशील तिवारी इंदु, श्रीमती नंदनी मरावी, पूर्व विधायक शरद जैन सहित संभाग के सभी जिलों से विधायक, जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उपस्थित थे
प्रदेश अध्यक्ष एवं संगठन महामंत्री ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कार्यक्रम हेतु पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने कार्यक्रम स्थल गैरिसन ग्राउंड सदर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर प्रदेश पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।