Breaking
Sun. May 19th, 2024

घने कोहरे के बीच निकली नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा

By MPHE Dec 26, 2023
घने कोहरे के बीच निकली नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा
घने कोहरे के बीच निकली नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा

जबलपुर, का.सं.। प्रत्येक माह की पूर्णिमा को हरे कृष्णा आश्रम भेड़ाघाट से निकाली जाने वाली नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा आगृहन पुर्णिमा के अवसर पर 397 वी परिक्रमा घने कोहरे के बीच में परिक्रमा संचालक भगवान श्री हनुमान जी महाराज की सूक्ष्म उपस्थिति में पूज्य बाबा जीवन दास संत महात्माओं के नेतृत्व में प्रारंभ हुई शाहपुरा भिटोनी से आई सीताराम संकीर्तन प्रभात फेरी के सदस्य शिवम अग्रवाल विष्णु गोटिया बरही झरिया अर्पित साहू ऋषि राय की धुन से क्षेत्र भक्ति भाव से परिपूर्ण हो गया नर्मदा भक्त हाथों में भगवा ध्वज लिए भक्ति भाव से परिक्रमा कर रहे थे मार्ग में ठंड इतनी थी नर्मदा के प्रति आस्था रखने वाले ठंड को पीछे छोड़ दिया परिक्रमा सैकड़ो वर्षों से चल रही है मूर्त रूप 1996 में दिया गया परिक्रमा आश्रम से प्रारंभ होकर पंचवटी 64 योगिनी धुआंधार होते हुए लामोठा घाट से नाव पार कर इमलिया न्यू भेड़ाघाट सरस्वती घाट सेनाओं पार्कर हरि कृष्णा आश्रम में विशाल भंडारे के साथ समापन हुआ सभी भक्तों को बद्रीनाथ धाम से पूजित गोमती चक्र
का वितरण किया गया: इस अवसर पर नर्मदा महा आरती के संस्थापक डॉक्टर सुधीर अग्रवाल अध्यक्ष डॉक्टर शिव शंकर पटेल पंडित मनमोहन दुबे श्याम मनोहर पटेल मनोज गुलाब बनी आदि उपस्थित थे।

By MPHE

Senior Editor

Related Post