Breaking
Sat. May 4th, 2024

देश के सात शहरों में इस साल आवासीय बिक्री बढ़कर 4.77 लाख इकाई पहुंची

By MPHE Dec 29, 2023
देश के सात शहरों में इस साल आवासीय बिक्री बढ़कर 4.77 लाख इकाई पहुंची
देश के सात शहरों में इस साल आवासीय बिक्री बढ़कर 4.77 लाख इकाई पहुंची

वर्ष 2022 में 3,64,870 इकाइयों की बिक्री की गई थी

नई दिल्ली, एजेंसी। इस साल देश के सात प्रमुख शहरों में आवासीय बिक्री 31 फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड 4.77 लाख इकाई पहुंच गई है। कीमतों के औसतन 15 फीसदी बढ़ने और उच्च ब्याज दरों के बाद भी यह बढ़ोतरी दर्ज की गई। एक रियल एस्टेट सलाहकार ने यह जानकारी दी। उन्होंने हाल ही में सात प्रमुख शहरों के आवासीय बाजार के वार्षिक आंकड़े जारी किए। आंकड़ों के अनुसार इस ? वित्त वर्ष 2023 में आवासीय विक्री 4,76,530 इकाई रही। यह किसी भी ? वित्त वर्ष में दर्ज अभी तक की सबसे अधिक विक्री है। 2022 में 3,64,870 इकाइयों की बिक्री की गई थी। ? रियल एस्टेट कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा ? कि वैश्विक प्रतिकूलताओं, घरेलू संपत्ति की बढ़ती | कीमतों और इस साल की पहली छमाही में ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बावजूद 2023 भारतीय आवासीय क्षेत्र के लिए बेहतरीन रहा। उन्होंने कहा कि शीर्ष सात शहरों में आवासीय बिक्री 2022 के पिछले उच्च स्तर को पार कर गई। आशंका थी कि संपत्ति की बढ़ती कीमतों और व्याज दरों के साथ-साथ वैश्विक बाजार की अनिश्चितताएं आवासीय बिक्री को प्रभावित करेंगी, हालांकि उच्च मांग बनी रही। आंकड़ों के अनुसार शीर्ष सात शहरों में मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में सबसे अधिक बिक्री दर्ज की गई। दूसरे नंबर पर पुणे रहा। एमएमआर में बिक्री 40 प्रतिशत बढ़कर 1,53,870 इकाई रही, जो पिछले साल 1,09,730 इकाई थी। पुणे में आवासीय बिक्री 52 प्रतिशत बढ़कर 86,680 इकाई रही, जो पिछले साले 57,145 इकाई थी। दिल्ली- राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में बिक्री केवल तीन प्रतिशत बढ़कर 65,625 इकाई रही, पिछले साल यह 63,710 इकाई रही थी। बेंगलुरु में आवासीय बिक्री पिछले साल 49,480 इकाइयों की तुलना में 29 प्रतिशत बढ़कर 63,980 इकाई रही। कोलकाता में बिक्री नौ प्रतिशत बढ़कर 21,220 इकाई से 23,030 इकाई हो गई। चेन्नई में बिक्री पिछले ?वित्त वर्ष में 16, 100 इकाइयों से इस वर्ष 34 प्रतिशत बढ़कर 21,630 इकाई हो गई। रियल एस्टेट सलाहकार के अनुसार कच्चे माल की लागत में वृद्धि और मजबूत मांग के कारण इन सात शहरों में आवासीय कीमत 10 से 24 प्रतिशत तक बढ़ीं।

By MPHE

Senior Editor

Related Post