जबलपुर। जबलपुर जिले में इस बार रिकार्ड तोड़ मतदान हुआ। इस बार 74.30 प्रतिशत मतदान ने पिछले साल का भी रिकार्ड तोड़ दिया। आठों विधानसभा में सबसे ज्यादा ग्रामीण सीटों पर मतदान हुए। इनमें सबसे ज्यादा सिहोरा में 80.9 प्रतिशत मतदान हुआ। इधर सबसे कम पूर्व विधानसभा में 66.73 प्रतिशत मतदान हुआ। शाम पांच से छह बजे के बीच मतदान केंद्रों में बड़ी संख्या में मतदाता कतार में खड़े रहे।
पूर्व और उत्तरविधानसभा में झड़प, लाठी चार्ज से लेकर गोलियां तक चलीं
जिले की आठ विधानसभा में पाटन में 78.35 प्रतिशत, बरगी में 78.64 प्रतिशत, पूर्व में 66.73 प्रतिशत, उत्तर में 72.12 प्रतिशत, केंट में 68.19 प्रतिशत, पश्चिम में 71.66 प्रतिशत, पनागर में 76.87 प्रतिशत और सिहोरा में 80.09 प्रतिशत मतदान हुआ। जिले में 512 संवेदनशील मतदान केंद्र रहे, जिन पर कैमरों से निगरानी रखी। वहीं पूर्व और उत्तरविधानसभा में झड़प, लाठी चार्ज से लेकर गोलियां तक चलीं।
8- पोलिंग बूथ- 2132- संवेदनशील बूथ- 504- सबसे कम वोटर वाला पोलिंग बूथ: सिहोरा में जहां 155 वोटर है।- कुल 18 लाख 71 हजार 320 मतदाता- पुरुष नौ लाख 91 हजार, महिला नौ लाख 19 हजार 449- थर्ड जेंडर 102
आठाें विधानसभा में कुल 82 उम्मीदवार
पाटन में सबसे ज्यादा 19 उम्मीदवार- सबसे ज्यादा मतदाता पनागर में दो लाख 67 हजार 629 पनागर- सबसे कम मतदाता कैंट में एक लाख 86 हजार 22 कैंट
खराब हुई मशीन
जबलपुर में साइंस कॉलेज के पोलिंग बूथ पर सिर्फ एक वोट डाला और ईवीएम खराब हो गई। 220 नंबर के बूथ पर भी मशीन में खराबी आई। विलंब से मतदान शुरू हुआ था